लक्सर: शहर में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में मायके पक्ष वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. मायके पक्ष वालों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले में पति समेत ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है.
बताया जा रहा है कि खानपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरी गांव निवासी विवाहिता की अचानक हालत बिगड़ गई थी. जिसके चलते विवाहिता को रुड़की के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वही मगंलवार को इलाज के दौरान विवाहिता मोनी की मौत हो गई.