उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी के 6 महीने में ही ऐसा क्या हुआ कि मोनी ने निगल लिया जहर, 7 के खिलाफ हुआ केस - लक्सर

शहर में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में मायके पक्ष वालों ने  हत्या का आरोप लगाया है. मायके पक्ष वालों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले में पति समेत ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है. poison death

शहर में विवाहिता की संदिग्ध मौत

By

Published : Jul 17, 2019, 5:41 PM IST

लक्सर: शहर में विवाहिता की संदिग्ध मौत के मामले में मायके पक्ष वालों ने हत्या का आरोप लगाया है. मायके पक्ष वालों ने दहेज की मांग पूरी ना होने पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मामले में पति समेत ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है.

बताया जा रहा है कि खानपुर थाना क्षेत्र के चंद्रपुरी गांव निवासी विवाहिता की अचानक हालत बिगड़ गई थी. जिसके चलते विवाहिता को रुड़की के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वही मगंलवार को इलाज के दौरान विवाहिता मोनी की मौत हो गई.

शहर में विवाहिता की संदिग्ध मौत

मायके पक्ष का कहना है कि 6 माह पूर्व मोनी की शादी हुई थी. तब से ही मोनी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था और कार की मांग की जा रही थी. मायके पक्ष ने ससुराल पक्ष के 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

वहीं, लक्सर सीओ राजन सिंह का कहना है खानपुर थाना क्षेत्र की एक विवाहिता के जहर का सेवन करने से उसकी मौत हो गई. पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details