उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार प्रशासन अलर्ट, मुख्यमंत्री खुद कर रहे हैं मॉनिटरिंग - CM Pushkar Singh Dhami

हरिद्वार कांवड़ मेला शुरू होने में अब कुछ ही वक्त रह गया है. ऐसे में प्रशासन ने कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने हरिद्वार के तमाम विभागों के साथ कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया और कांवड़ पटरी को 10 जुलाई से पहले ठीक करने के निर्देश दिए.

Haridwar
हरिद्वारजिलाधिकारी विनय शंकर

By

Published : Jul 2, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 5:47 PM IST

हरिद्वार:आगामी कांवड़ यात्रा (Uttarakhand Kanwar Yatra) को लेकर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है. इसी कड़ी में आज जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे (Haridwar DM Shankar Pandey) ने तमाम विभागों के साथ कांवड़ पटरी का निरीक्षण किया और कांवड़ पटरी को 10 जुलाई से पहले ठीक करने के निर्देश दिए. साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं की खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

इस दौरान जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने बताया कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना हमारी प्राथमिकता है. इसकी मॉनिटरिंग खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कर रहे हैं. कांवड़ मेले को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं. 6 तारीख को हमारी उत्तराखंड के साथ लगने वाले अन्य राज्यों के जिले जहां से ज्यादातर कांवड़िये आते हैं उनके साथ मीटिंग है.

कांवड़ मेले को लेकर हरिद्वार प्रशासन अलर्ट

पढ़ें-कांवड़ मेला की तैयारियों में जुटा प्रशासन, 17 जगहों पर स्थापित होगी मेडिकल पोस्ट

जैसे हरियाणा राज्य, यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर जिलों के एसएसपी और डीएम के साथ एक मीटिंग रखी गई है. जिसके बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी. वहीं 7 जुलाई को देहरादून में खुद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कांवड़ मेले को लेकर एक बैठक लेंगे. जिसमें कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर चर्चा की जाएगी. जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने कहा कि इस बार कांवड़ मेले में कावड़ियों की तादाद ज्यादा होने की संभावना है. इसको लेकर पुलिस के साथ भी एक मीटिंग रखी जाएगी. जिससे आपसी तालमेल के साथ सकुशल कांवड़ यात्रा को संपन्न कराया जा सके. बता दें कि 14 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है. जिसको लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं.

कांवड़ मेले को लेकर एसएसपी ने ली बैठक: वहीं, एसएसपी हरिद्वार द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सभागार में आगामी कांवड़ मेले को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई. बैठक में एसएसपी ने कहा कि पिछले दो सालों से कोरोना की वजह से कांवड़ यात्रा आयोजित न होने के कारण इस वर्ष बहुत अधिक संख्या में शिव भक्तों के हरिद्वार आने की संभावना है. जिस हेतु हमें अपेक्षा के अनुरुप पूर्व से ही विस्तृत रुप में तैयारियां करनी है. जिससे कि शिव भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विगत कई वर्षों के कांवड़ मेला में आयी दिक्कतों को देखते हुए एक्सीडेंट, डायवर्जन और सांप्रदायिक को लेकर कांवड़ मेले में विवाद होने की प्रबल संभावना बनती हुई दिखाई देती है.

Last Updated : Jul 2, 2022, 5:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details