उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मदरसे में निर्माण को लेकर दो समुदाय आमने-सामने, आलाधिकारियों के पहुंचने पर थमा विवाद - लक्सर तहसीलदार

लक्सर के दरगाहपुर गांव में रातों-रात निर्माण कार्य कराए जाने को लेकर दो समुदायों में तनाव हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे आलाधिकारियों ने दोनों पक्षों से बात की और निर्माण कार्य को तोड़ने के लिए कहा. वहीं, तनाव को देखते हुए गांव में एक कंपनी पीएसी की तैनाती की गई है.

मदरसे में निर्माण को लेकर दो समुदाय आमने-सामने

By

Published : May 29, 2019, 12:50 PM IST

लक्सर: दरगाहपुर गांव में दो समुदायों के बीच में उस वक्त तनाव बढ़ गया जब मदरसे में रातों-रात निर्माण कार्य को अंजाम दिया गया. हाई कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद मदरसे में पानी पाइप लाइन की फिटिंग और पानी की हौद बनवा दी गई. दो समदायों के बीच बढ़े तनाव की सूचना मिलते ही एसडीएम सोहन सिंह, सीओ राजन सिंह और तहसीलदार सुनैना राणा भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव पहुंचे गए.

मदरसे में निर्माण को लेकर दो समुदाय आमने-सामने.

मौके पर पहुंचे एसडीएम व सीओ ने मौके का मुआयना करने के बाद दोनों पक्षों से बात की, लेकिन किसी ने भी निर्माण कराने वाले का नाम उन्हें नहीं बताया. जिसके बाद एसडीएम ने मदरसा संचालक को किसी भी तरह का निर्माण न करने की सख्त हिदायत दी, साथ ही पाइप लाइन की फिटिंग और पानी की हौद तुड़वाने के लिए कहा. गांव में किसी प्रकार का तनाव न हो, इसके लिए मौके पर एक कंपनी पीएसी तैनात कर दी गई है.

पढ़ें- पार्किंग समस्या पर प्रशासन सख्त, संचालकों पर लगाया 10 हजार का जुर्माना

वहीं, एसडीएम लक्सर सोहन सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन करा दिया गया है और जो अवैध निर्माण किया गया था. उसको भी हटा दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में दोबारा निर्माण किया गया, तो निर्माण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details