उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: जिला विकास प्राधिकरण की समस्याओं पर हुई चर्चा, विधायक बोले- भ्रष्टाचार को मिलेगा बढ़ावा

समिति के सामने जो सुझाव निकल कर सामने आये उनमें से अधिकांश लोगों का मानना था कि तहसील स्तर पर नगर पालिका व ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत व ब्लॉक के पास नक्से पास करने का अधिकार होना चाहिए.

haridwar
बैठक

By

Published : Dec 7, 2019, 11:42 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड में जिला विकास प्राधिकरण की समस्याओं को लेकर गठित की गई समिति की शनिवार को मेला नियंत्रण भवन बैठक हुई. ये समिति उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने गठित की थी. बैठक में समीति के सभी सदस्य मौजूद रहे है.

जिला विकास प्राधिकरण की समस्याओं पर हुई चर्चा.

बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों से पूरे हरिद्वार जिले में विकास प्राधिकरण बनाये जाने को लेकर सुझाव मांगें गए. ज्वालापुर विधानसभा से बीजेपी विधायक सुरेश राठौर ने ग्रामीण क्षेत्रों को प्राधिकरण में शामिल करने का विरोध किया और अपना सुझाव समिति को सौंपा. विधायक सुरेश राठौर ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में निर्माण के मापदंड अलग होते हैं. यदि प्राधिकरण में ग्रामीण क्षेत्रों को शामिल किया गया तो इससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा.

पढ़ें- शादी समारोह से परिवार के साथ लौट रहे 12 साल के बच्चे पर वनकर्मियों चलाई गोली!

राठौर ने कहा कि समिति के सामने जो सुझाव निकलकर सामने आये उनमें से अधिकांश लोगों का मानना था कि तहसील स्तर पर नगर पालिका व ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत व ब्लॉक के पास नक्शे पास करने का अधिकार होना चाहिए. जिससे आमजनमानस को बड़ी राहत मिलेगी. वहीं, एचआरडीए पर लगने वाले भष्ट्राचार से भी बचा जा सकेगा. समिति के अध्यक्ष विधायक चंदन रामदास ने बताया कि लोगों के सामने नक्शा पास करने में जो समस्या आ रही है, उनकी समीक्षा समिति विधानसभा में करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details