हरिद्वार: धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. ऐसे में हरिद्वार प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की लगातार पोल खुलती नजर आ रही है. आए दिन सोशल मीडिया पर धर्मनगरी से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी कड़ी में आज अपर रोड पर भारी जाम देखने को मिला, जिससे श्रद्धालुओं, राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.
हरिद्वार में थमे वाहनों के पहिए, कूड़ा उठाने वाली गाड़ी से लगा जाम - traffic problems in Haridwar
हरिद्वार की अपर रोड पर बुधवार को जाम की समस्या देखने को मिली. जिससे श्रद्धालुओं और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम लगने का कारण नगर निगम द्वारा कूड़ा उठाने के लिए लगाई गई गाड़ी बताई जा रही है.
सड़क पर पैदल चलना हुआ दुश्वार:दरअसल नगर निगम द्वारा कूड़ा उठाने के लिए लगाई गई गाड़ी की वजह से अपर रोड पर जाम लग गया. जिससे लगभग 1 घंटे से अधिक समय तक हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी हुई. इसके अलावा कूड़ा गाड़ी के पीछे लंबी कतारों में वाहन लगे होने से लोगों का सड़क पर पैदल चलना दुश्वार हो गया है.
हरकी पौड़ी पर एकत्र होने वाले कूड़े की मात्रा ज्यादा:हरिद्वार के मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया कि हरिद्वार आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कूड़ा निस्तारण के लिए दिन और रात दोनों समय टीमें लगाई गई हैं. ज्यादातर कार्य रात के समय किया जाता है, लेकिन कुछ कार्य दिन में भी करना जरूरी होता है. इसीलिए दिन में हरकी पौड़ी से कूड़ा उठाया जाता है. उन्होंने बताया कि हरकी पौड़ी पर एकत्र होने वाला कूड़ा इतना अधिक हो जाता है कि हर 6 घंटे बाद इस कूड़े को उठाना अति आवश्यक होता है. खास कर तब जब चारधाम यात्रा अपनी चरम सीमा पर हो और भी वीकेंड पर धर्मनगरी हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ हो.
ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा: हरिद्वार में बन रहे फ्लाईओवर के कारण लग रहा जाम, श्रद्धालु हो रहे परेशान