उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार महाकुंभ: देव डोलियों ने हर की पैड़ी पर किया गंगा स्नान - हरिद्वार पहुंची देव डोलियां

देव डोलियों का हरिद्वार पहुंचने पर जगह-जगह स्वागत किया गया. भव्य शोभा यात्रा निकालकर देव डोलियों को हर की पैड़ी पर गंगा स्नान कराया गया.

Haridwar
हरिद्वार महाकुंभ

By

Published : Jan 19, 2021, 6:04 PM IST

हरिद्वार: पिथौरागढ़ और टिहरी जिले से लाई गईं देव डोलियों को कुंभ पर्व के लिए मंगलवार को हर की पैड़ी स्थिति पौराणिक ब्रह्मकुंड में स्नान कराया गया. ये सभी देव डोलियां ईश्वर महादेव मंदिर जागेश्वर अल्मोड़ा, हल्द्वानी, दिनेशपुर बाजपुर, रुद्रपुर और यमुनोत्री धाम आदि तीर्थ स्थलों का भ्रमण करते हुए हरिद्वार पहुंची थीं.

हरिद्वार पहुंचकर देव डोलियों ने राधा कृष्ण आश्रम शांतिकुंज से भजन और देव ध्वनि रणसिंघा, ढोल के साथ देव डोली नृत्य यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान देव डोली यात्रा में उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों से आए श्रद्धालुओं ने स्वच्छता के लिए लोगों को जागरूक भी किया. नगर भ्रमण के दौरान देव डोली नृत्य यात्रा का हरिद्वार में जगह-जगह साधु-संतों ने भव्य स्वागत भी किया.

पढ़ें-महंत महेश्वर को मनाने पहुंचे मेलाधिकारी, मूर्ति स्थापना का दिया आश्वासन

देव डोलियों के साथ हरिद्वार में गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं ने बताया कि यह मां भगवती की डोली है और मां कंडयाल गांव में कंडयाल देवी पर्वत पर विराजमान हैं. समस्त गढ़वाल और कुमाऊं मंडल से भारी संख्या में लोग देव डोलियों के साथ हरिद्वार पहुंचे हैं. मां भगवती और गढ़वाल-कुमाऊं के देवी देवताओं को मान्यता के अनुसार गंगा में स्नान कराया जाता है. कुंभ पर्व पर स्नान कराने का विशेष महत्व होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details