हरिद्वार:गीता भवन मंदिर में देव दीपावली मनाई गई. श्रद्धालुओं ने दीपों से मंदिर को सजाया और पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की. कार्तिक पूर्णिमा का हिंदू धर्म में काफी महत्व बताया गया है. इस दिन से कार्तिक का महीना समाप्त होता है. मान्यता है कि भगवान विष्णु चतुर्मास की निंद्रा के बाद सृष्टि संचालन का काम फिर से अपने हाथों में ले लेते हैं. कार्तिक पूर्णिमा के दिन देव दीपदान करते है. इसलिए इसे देव दीपावली कहते हैं. शनिवार शाम को गीता भवन मंदिर समेत कई घाटों पर देव दीपावली मनाई गई.
दीपों से जगमगाया मंदिर, श्रद्धालुओं ने की सुख-समृद्धि की कामना - देव दीपावली
हरिद्वार गीता भवन मंदिर में देव दीपावली धूमधाम से मनाई गई. श्रद्धालुओं ने दीपों से मंदिर को सजाया और पूजा-अर्चना कर भगवान विष्णु की उपासना की.
dev Deepawali
पढ़ें:देहरादून से मुजफ्फरपुर और गोरखपुर से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेन
वहीं देव दीपावली पर दीपदान करना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन मिट्टी के दीपक जलाने से भगवान विष्णु की खास कृपा मिलती है और घर में धन, यश और कीर्ति आती है. इसलिए इस दिन लोग विष्णु भगवान का ध्यान करते हुए मंदिर, पीपल के पेड़, चौराहे या फिर नदी किनारे दीप जलाते हैं. दीप खासकर मंदिरों से जलाए जाते हैं.
Last Updated : Nov 29, 2020, 9:10 AM IST