हरिद्वार: आयुर्वेद को पूरे विश्व में गौरव दिलाने के लिए पतंजलि रिसर्च अनुसंधान के माध्यम से अनेक कार्य किए जा रहे हैं. पतंजलि के कार्यों को लेकर आज हरिद्वार में सनातन महासंघ से जुड़े युवाओं ने प्रेस वार्ता की. महासंघ ने कहा कि पतंजलि के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण को भारत रत्न दिया जाए. उनके द्वारा चलाए जा रहे आयुर्वेद के अभियान को युवाओं का और आमजन का साथ मिले, इसको लेकर युवा जल्द ही अभियान की शुरुआत करेंगे. जन-जन तक आयुर्वेद के लाभ के बारे में सब लोगों को जागरूक करने का काम करेंगे.
Acharya Balkrishna को भारत रत्न देने की मांग, पतंजलि के अभियान को बताया गेम चेंजर - आचार्य बालकृष्ण को भारत रत्न देने की मांग
आचार्य बालकृष्ण का आयुर्वेद के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है. इसी योगदान को देखते हुये सनातन महासंघ के युवाओं ने आचार्य बालकृष्ण को भारत रत्न से सम्मानित करने की मांग उठाई है. साथ ही आयुर्वेद की ख्याति पूरे विश्व में फैलाने की बात कही.
आचार्य बालकृष्ण को भारत रत्न देने की मांग:सनातन महासंघ के संस्थापक गौतम खट्टर ने बताया कि, "आज पतंजलि अनुसंधान 100 से ज्यादा रिसर्च पेपर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबमिट कर चुकी है. आज पूरे विश्व पटल पर पतंजलि परचम लहरा रही है. आयुर्वेद के क्षेत्र में अगर कोई संस्था इतना अच्छा कार्य कर रही है तो वह केवल और केवल पतंजलि है. आचार्य बालकृष्ण ने जिस तरह से आयुर्वेद पर शोध किये हैं उन्हें देखते हुए सरकार को उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया जाना चाहिए. आज पूरी दुनिया उन्हें सम्मानित कर रही है. लेकिन भारत के नागरिक ही आयुर्वेद में उनके द्वारा किए गए कार्यों को नहीं समझ रहे हैं. आयुर्वेद कितना लाभकारी है पूरा विश्व इस बात को अब मान रहा है".
यह भी पढ़ें:Jhanda Ji Mela: 14 मार्च को होगी नगर परिक्रमा, रूट प्लान जारी
आयुर्वेद के प्रचार के लिये चलाएंगे अभियान:गौतम खट्टर ने बताया कि वह जल्द ही आयुर्वेद से जुड़े लाभों को लेकर एक अभियान चलाएंगे, जिसमें आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के साथ-साथ उसके लाभों को आमजन तक पहुंचाया जाएगा. इसमें हरिद्वार के युवाओं को जोड़ा जाएगा और अन्य राज्यों में इसका प्रचार प्रसार किया जाएगा. वहीं आचार्य बालकृष्ण से मिलकर इस अभियान की रणनीति भी बनाई जाएगी और उन्हीं के द्वारा इस अभियान की शुरुआत करवाई जाएगी.