हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में भगवान परशुराम के नाम पर परशुराम घाट एवं परशुराम चौराहे का निर्माण कराने का मांग की जा रही है. भक्तों द्वारा घाट और चौराहे पर परशुराम प्रतिमा लगाने की मांग कर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया. वरिष्ठ समाजसेवी पंडित संगम शर्मा के नेतृत्व में परशुराम भक्तों ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया.
परशुराम घाट और परशुराम चौराहा बनाने की मांग. पढ़ें:नंदप्रयाग-घाट सड़क के चौड़ीकरण की मांग पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा, समर्थन में उतरे 70 से अधिक गांव
इस मौके पर पंडित संगम शर्मा ने कहा कि कुंभ क्षेत्र में नये घाटों का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ शहर में चौराहों का भी सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार में 12 चैराहों पर निर्माण कार्य चल रहा है. ऐसे में हरिद्वार में रहने वाले लोगों ने हरकी पौड़ी सहित अन्य किसी भी क्षेत्र में एक घाट और एक चौराहे का नाम भगवान परशुराम के नाम पर रखा जाए और उनकी प्रतिमा भी स्थापित की जाए.
पंडित संगम शर्मा ने कहा कि हरिद्वार संतों एवं तपस्वियों की नगरी है. जन-जन के आराध्य भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम लोगों की आस्था में बसे हैं. ऐसे में धार्मिक लोगों की आस्था को ध्यान में रखते हुए शीघ्र ही परशुराम घाट एवं परशुराम चौराहे का निर्माण किया जाए.