हरिद्वार: जिला प्रशासन कुंभ मेले की तैयारियों में जुटा हुआ है. कुंभ मेला क्षेत्र में भूमिगत विद्युत लाइन और पेयजल के लिए पाइपलाइन डाले जाने का काम हो रहा है. लॉकडाउन के बीच दूसरे राज्यों से आए मजदूर हर की पैड़ी में कुंभ निर्माण कार्यों को पूरा कर रहे हैं.
कुंभ की तैयारियां तेज, मेलाधिकारी ने किया निरीक्षण - Kumbh Mela 2021
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ से जुड़े निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया.
कुंभ की तैयारियां तेज
ये भी पढ़ें:बाबा केदार का 'सफेद श्रृंगार', सफेद चादर में ढकी केदारनाथ की पहाड़ियां
मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ के निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनने का आदेश दिया. मेलाधिकारी दीपक रावत के मुताबिक लॉकडाउन के चलते शहर के व्यस्त इलाकों में सन्नाटा है. जिसकी वजह से तेजी से निर्माण कार्यों को पूरा किया जा रहा है.
Last Updated : Jun 16, 2020, 4:57 PM IST