उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

झोपड़ी में गेंद उठाने गए मासूम को सांप ने डसा, मौके पर ही हुई मौत - corruption in laksar

बिशनपुर कुंडी में सांप के काटने से 5 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की मौत के बाद परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. वहीं, ग्रामीणों ने प्रधान पर आवास योजना के तहत मकान न देने के आरोप लगाए हैं.

मासूम को सांप ने डसा.

By

Published : Jun 25, 2019, 6:08 PM IST

लक्सर: पथरी थाना क्षेत्र के बिशनपुर कुंडी में सर्पदंश से 5 साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई. ग्रामीणों का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के बाद भी गरीबों को रहने के लिए घर नहीं मिल रहे हैं. जिस वजह से उन्हें झोपड़ियों में रहना पड़ रहा है. वहीं इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान पर मनमानी का आरोप लगाया.

मासूम को सांप ने डसा.

जानकारी के अनुसार, पांच वर्षीय मासूम गेंद लेने के लिए झोपड़ी के अंदर गया हुआ था. बच्चे के गेंद उठाने पर पास में ही बैठे सांप ने मासूम को डस लिया. जहरीले सांप के काटने से मासूम की मौत हो गई. वहीं, बच्चे की मौत हो जाने से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

परिजनों का आरोप है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान न बनाए जाने के कारण बिशनपुर कुंडी के गरीबों को झुग्गी-झोपड़ी में रहना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:पेट्रोल पंप मालिक के बेटे को बदमाशों ने मारी गोली, कैश से भरा बैग लूटा

ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान पर आरोप लगाते हुए बताया कि योजना का लाभ देने के लिए के लिए ग्राम प्रधान ग्रामीणों से 20 हजार रुपये की मांग कर रहा है. इस कारण उनको रहने के लिए मकान नहीं मिल पा रहा है. वहीं, प्रशासन के उच्च अधिकारी भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details