रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बीते रोज लापता हुए व्यक्ति का शव बरामद हो गया है. शव चेरी के खेत में मिला है. शव के पास से शराब की बोतल भी बरामद हुई है. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.
गौर हो कि, सोमवार को पिरान कलियर थाना क्षेत्र के हबीबपुर नवादा गांव का दयाराम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन दयाराम का कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार को फिर से खोजबीन करने पर दयाराम का शव गांव के पास चेरी के खेत में पड़ा मिला. मौके पर मौजूद लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.