उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खेत में मिला लापता व्यक्ति का शव, परिजनों ने जताई हत्या आशंका - शव बरामद

सोमवार को पिरान कलियर थाना क्षेत्र के हबीबपुर नवादा गांव का दयाराम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. उसका शव चेरी के खेत में मिला है.

roorkee news
मृतक के परिजन

By

Published : Jun 16, 2020, 7:35 PM IST

रुड़की: पिरान कलियर थाना क्षेत्र में बीते रोज लापता हुए व्यक्ति का शव बरामद हो गया है. शव चेरी के खेत में मिला है. शव के पास से शराब की बोतल भी बरामद हुई है. पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

लापता व्यक्ति का शव मिला.

गौर हो कि, सोमवार को पिरान कलियर थाना क्षेत्र के हबीबपुर नवादा गांव का दयाराम संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था. परिजनों ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन दयाराम का कोई सुराग नहीं मिला. मंगलवार को फिर से खोजबीन करने पर दयाराम का शव गांव के पास चेरी के खेत में पड़ा मिला. मौके पर मौजूद लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ेंःयूथ कांग्रेस ने चिपकाए सांसद निशंक की गुमशुदगी के पोस्टर, दूरबीन से खोज भी की

पिरान कलियर थानाध्यक्ष प्रकाश पोखरियाल ने बताया कि शव के पास से देसी शराब की एक बोतल भी मिली है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. जैसे ही पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आती है, आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, परिजनों ने दयाराम की हत्या की आशंका जताई है. उनका कहना है कि शराब की बोतल में शराब भी मिली है. ऐसे में किसी ने हत्या को अंजाम दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details