रुड़की: हरिद्वार के रुड़कीमें एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है. जिससे महिला की बेटी ये सदमा बर्दाश्त नहीं कर पाई और उसने आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद हालत बिगड़ने पर बच्ची को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. महिला के पति ने अपनी बेटी की मौत का जिम्मेदार पत्नी और उसके प्रेमी को ठहराते हुए पुलिस को तहरीर दी है. वहीं, तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. वहीं, घटना के बाद क्षेत्र में गम का माहौल है.
बेइज्जती के डर से बेटी ने की आत्महत्या: बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर है. जिसमें बताया गया कि उसकी पत्नी का किसी व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे उसने अपनी पत्नी को कई बार समझाया, लेकिन वह नहीं मानी और वह अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर भाग गई. जिससे उसकी 14 वर्षीय बेटी ने आहत होकर आत्महत्या कर ली है. साथ ही उसने पत्नी पर आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने बेटी को आत्महत्या करने के लिए उकसाया था.