उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर में डॉ अंबेडकर का बोर्ड उखाड़ने पर हंगामा, SDM ने कराया शांत - Bhimrao Ambedkar board

खेड़ी मुबारकपुर गांव के बाहर कुछ दिन पहले लगाया गया बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर का बोर्ड उखाड़ने पर दलित समाज के लोगों ने हंगामा कर दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस-प्रशासन की टीम ने गुस्साए लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

laksar latest news
laksar latest news

By

Published : Nov 5, 2021, 5:25 PM IST

लक्सर:पुरकाजी मार्ग पर स्थित कैवेंडिश टायर फैक्ट्री के बराबर में खेड़ी मुबारकपुर गांव के बाहर कुछ दिन पहले दलित समाज की ओर से डॉ. भीमराव अंबेडकर का बोर्ड लगाया गया था, जिसको देर रात अराजक तत्वों ने उखाड़ दिया. सुबह होने पर इसकी जानकारी दलित समाज के लोगों को लगी, तो देखते ही देखते मौके पर दलित समाज के लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया.

जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस और प्रशासन को लगी तो उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता और कोतवाली इंस्पेक्टर प्रदीप चौहान बिना देरी के मौके पर पहुंचे. उपजिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह शांत कराया.

उप जिलाधिकारी वैभव गुप्ता ने बताया कि खेड़ी मुबारकपुर गांव के बाहर एक समुदाय के द्वारा एक बोर्ड लगाया गया था, जिसको देर रात अज्ञात लोगों द्वारा उखाड़ दिया. इस कारण दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए थे लेकिन उन्होंने मामला शांत करा दिया गया है, स्थिति काबू में है.

पढ़ें- किच्छा में UP के रिटायर्ड PCS अफसर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, बंद घर में मिला शव

उप जिलाधिकारी ने मीडिया के माध्यम से लोगों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का कोई बोर्ड नहीं लगाया जाएगा और अगर किसी ने भी लगाया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details