हरिद्वारःसिडकुल स्थित एक कंपनी में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हुआ है. SUEZ ड्रिपलेक्स वाटर इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड में सिलेंडर फटने से 2 कर्मियों की मौत हो गई है. दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए, घायल कर्मचारियों को सिडकुल स्थित मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार प्लाट नंबर 144-145 सेक्टर IIDC सिडकुल में स्थित कंपनी SUEZ में हुए हादसे में एसएसपी सेंथिल अबुदाई कृष्ण राज एस ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. साथ ही दो कर्मी गंभीर रूप से घायल हैं. ऑक्सीजन सिलेंडर फटने से फैक्ट्री में हुए हादसे की जांच की जा रही है.