रुड़कीः हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में विश्व कप क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा है. आरोपी के पास से 53 हजार 400 रुपए बरामद हुए हैं. साथ ही पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोबाइल भी जब्त किया है. वहीं, आरोपी के खिलाफ पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया.
जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि लिब्बरहेडी रोड पर पुराना नहर पुल के पास एक युवक मोबाइल के माध्यम से विश्व कप क्रिकेट मैच में लोगों को ऑनलाइन आईडी देकर मौके पर ही सट्टा खिला रहा है. सूचना मिलते ही मंगलौर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी शहजाद पुत्र नईम निवासी ग्राम लिब्बरहेड़ी को रंगे हाथ ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए धर दबोचा.
ये भी पढ़ेंःबीच सड़क पर डाली चारपाई और बना डाली रील, पुलिस ने पकड़कर थाने पहुंचाया