लक्सर: मुबारकपुर अलीपुर गांव में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल पक्ष पर मारपीट और दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है. मारपीट के बाद विवाहिता के परिजन उसे लक्सर कोतवाली लेकर पहुंचे. पीड़िता ने लक्सर कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायती देकर पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पुलिस ने विवाहिता को मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
पति के अपनी भाभी से हैं अवैध संबंध, विरोध करने पर दहेज के लिए करता है पिटाई, महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज - crime news
Laksar Dowry Harassment Case लक्सर में एक विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर मारपीट करने और दहेज उत्पीड़न की शिकायत पुलिस से की है. विवाहिता ने पति का भाभी के साथ अनैतिक संबंध होने का आरोप लगाया है. कहा कि मना करने पर उसके साथ मारपीट की जाती है.
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 13, 2023, 1:20 PM IST
|Updated : Sep 13, 2023, 2:15 PM IST
विवाहिता के पिता ने बताया कि 3 साल पहले दिसंबर के महीने में उन्होंने धूमधाम के साथ अपनी बेटी की शादी मुबारकपुर अलीपुर गांव निवासी के एक युवक के साथ की थी. शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से खूब दान दहेज भी दिया था. मगर शादी के बाद से ही उनकी बेटी से पति और ससुराल पक्ष के लोग दहेज की मांग करने लगे. मांग पूरी न होने पर उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता है. तीन दिन पहले पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उनकी बेटी के साथ खूब मारपीट की. बेटी द्वारा सूचना मिलने पर वो उसके घर पहुंचे और उसे सीधा लक्सर कोतवाली लेकर आए.
पढ़ें-रामनगर में गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दहेज प्रताड़ना का आरोप
इतना ही नहीं पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसके पति का अपनी भाभी के साथ अवैध संबंध है. ऐसा करने से रोकने पर पति द्वारा उसके साथ मारपीट की जाती है और दहेज के लिए प्रताड़ित भी किया जाता है. पीड़िता ने लक्सर कोतवाली पुलिस को लिखित शिकायत देकर पति और ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता की शिकायत पर लक्सर कोतवाली पुलिस ने उसे मेडिकल परीक्षण के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया है. लक्सर कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.