उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शादी के लिए जमा किए रुपए लेकर फुर्र हुई युवती, जानिए क्या है पूरा माजरा - laksar

laksar Crime News लक्सर में एक युवती घर में रखे शादी के रुपए लेकर फरार हो गई. बताया जा रहा है कि युवती की एक युवक से कुछ दिनों पहले से बातचीत चल रही थी. जिसके बाद युवती ने ये कदम उठाया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 18, 2023, 11:02 AM IST

लक्सर:कोतवाली क्षेत्र में एक युवती घर में रखे साढ़े चार लाख की नकदी लेकर लापता हो गई. परिजनों ने उसकी शादी के लिए यह रकम एकत्रित कर रखी गई थी. वहीं परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में एक युवती के मोबाइल पर एक दिन किसी अनजान नंबर से एक कॉल आई. इसके बाद दोनों के बीच वार्ता का सिलसिला शुरू हो गया. व्हाट्सएप के जरिए दोनों के बीच लंबी चैटिंग व वार्ता होने लगी. इस बीच युवक ने युवती को पूरी तरह अपने प्रेम जाल में फंसा लिया. बताया जा रहा है कि युवक ने युवती से उसके परिवार की आर्थिक स्थिति के बारे में पूरी जानकारी ले ली. युवती ने युवक को बताया कि उसके परिजनों ने उसकी शादी करना चाहते हैं और शादी के लिए कुछ रकम इकट्ठा कर घर में रखी हुई है. जिस पर युवक ने दो दिन पूर्व घर में मौजूद रकम लेकर युवती को दिल्ली आने के लिए कहा.
पढ़ें-सीज की गई स्कूटी लेकर फरार हुए युवक-युवती, ऐसे हुए गिरफ्तार

युवती युवक के जाल में फंसकर घर में रखी साढे चार लाख रुपए की रकम लेकर घर से लापता हो गई. शाम तक युवती के घर वापस न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई. साथ ही परिजनों ने युवती को सभी संभावित स्थानों पर तलाश किया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका. परिजनों ने जब घर में रखी रकम को चेक किया तो रकम वहां से गायब थी. जिस पर मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस युवती की तलाश में जुटी है. कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. हर पहलू को देखते हुए जांच की जा रही है, जांच उपरांत अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details