हरिद्वार:धर्मनगरी हरिद्वार में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां हरिद्वार के श्यामपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग को रुड़की में तीन दिन तक बंधक बनाकर गैंगरेप किया गया. पुलिस ने लापता होने पर नाबालिग को बरामद कर परिजनों को सौंपा. जिसके बाद नाबालिग ने घटना के बारे में परिजनों को बताया.वहीं शिकायत मिलने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
नाबालिग को बंधक बनाकर कई दिनों तक किया गैंगरेप, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस - minor girl rape case
Haridwar Crime News हरिद्वार में एक नाबालिग से गैंगरेप का मामला सामने आया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ तेज कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे.
लापता होने पर पुलिस ने तलाश की तेज:पुलिस के अनुसार हरिद्वार श्यामपुर क्षेत्र में एक नाबालिग दो महीने से दिहाड़ी मजदूरी करने के लिए बहादराबाद जा रही थी. दिहाड़ी पर आने के बाद चार दिन पहले उसका मोबाइल नंबर बंद हो गया. संपर्क न होने पर परिजन बहाराबाद पहुंचे तो नाबालिग उन्हें नहीं मिली, जिसके बाद परिजनों ने नाबालिग की गुमशुदगी की शिकायत पुलिस में लिखाई. शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिग को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद नाबालिग ने परिजनों को अपनी आपबीती बताई.
पढ़ें-देहरादून में सीएम आवास से थोड़ी दूरी पर मिला महिला का शव, रेप के बाद हत्या की आशंका
परिचित युवक ने नाबालिग को किया हवाले:पीड़िता ने बताया कि उसी के साथ दिहाड़ी मजदूरी करने वाले परिचित युवक ने उसे तीन युवकों के हवाले कर दिया. जिन्होंने कई दिन तक उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया. मामले में एसओ श्यामपुर विनोद थपलियाल ने बताया कि मामले की जांच नगर कोतवाली में तैनात महिला उप निरीक्षक प्रिंयका भारद्वाज को दी गई. आरोपियों की तलाश की जा रही है, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.