लक्सर: लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध नशे के काले कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले दो तस्करों को एक कचरा फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से 14.64 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.
आरोपियों के कब्जे से 14.64 ग्राम स्मैक बरामद:बता दें कि हरिद्वार के एसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर लगातार लक्सर कोतवाली पुलिस अवैध नशे का काला कारोबार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करती रहती है. इसी क्रम में पुलिस ने लक्सर रुड़की मार्ग के कुंआ खेड़ा कचरा फैक्ट्री के पास से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से 14.64 ग्राम स्मैक बरामद हुई.
दोनों आरोपियों ने जुर्म स्वीकारा:गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपने नाम रविंद्र और जॉनी बताए हैं. रविंद्र लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कुड़ी नेत्रवाला गांव का निवासी है, जबकि जॉनी खेड़ी खुर्द गांव में रहता है. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. दोनों स्मैक का सेवन करते हैं. वहीं, आरोपी रविंद्र के ऊपर पहले भी एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज है.