उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े 2 स्मैक तस्कर

2 smugglers arrested with smack in Laksar लक्सर कोतवाली पुलिस ने दो तस्करों को कचरा फैक्ट्री के पास से 14.64 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. वहीं, कोतवाली प्रभारी राजीव रोथन ने नशे के कारोबार में शामिल आरोपियों को सख्त चेतावनी दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 25, 2023, 5:31 PM IST

लक्सर: लक्सर कोतवाली पुलिस ने अवैध नशे के काले कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. दरअसल पुलिस ने स्मैक की तस्करी करने वाले दो तस्करों को एक कचरा फैक्ट्री के पास से गिरफ्तार किया है. साथ ही आरोपियों के कब्जे से 14.64 ग्राम स्मैक बरामद की गई है. फिलहाल आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया गया.

आरोपियों के कब्जे से 14.64 ग्राम स्मैक बरामद:बता दें कि हरिद्वार के एसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल के निर्देश पर लगातार लक्सर कोतवाली पुलिस अवैध नशे का काला कारोबार करने वाले आरोपियों की धरपकड़ करती रहती है. इसी क्रम में पुलिस ने लक्सर रुड़की मार्ग के कुंआ खेड़ा कचरा फैक्ट्री के पास से दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है. तलाशी लेने पर दोनों आरोपियों के कब्जे से 14.64 ग्राम स्मैक बरामद हुई.

दोनों आरोपियों ने जुर्म स्वीकारा:गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने अपने नाम रविंद्र और जॉनी बताए हैं. रविंद्र लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कुड़ी नेत्रवाला गांव का निवासी है, जबकि जॉनी खेड़ी खुर्द गांव में रहता है. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. दोनों स्मैक का सेवन करते हैं. वहीं, आरोपी रविंद्र के ऊपर पहले भी एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज है.

ये भी पढ़ें:लक्सर में बाइक चुराने वाला गिरफ्तार, फर्राटे भरने वाले नाबालिगों के दोपहिया वाहन सीज

लक्सर कोतवाली प्रभारी ने दी चेतावनी:लक्सर कोतवाली प्रभारी राजीव रोथन ने बताया कि दोनों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के बाद दोनों ही आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. उन्होंने साफ तौर से चेतावनी देते हुए कहा कि क्षेत्र में अवैध नशे का काला कारोबार बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:नेकपाल का हत्यारा गिरफ्तार, विवाद के बाद दोस्त नागेश ने कर दी थी हत्या

ABOUT THE AUTHOR

...view details