रुड़कीःउत्तराखंड में त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पूरे हो चुके हैं. जिसे लेकर बीजेपी बाते कम काम ज्यादा का नारा देकर जश्न मना रही है. वहीं, कांग्रेस भी एक्शन मोड में नजर आ रही है. अब कांग्रेसी नेता सरकार के तीन साल का ब्यौरा लेकर जनता के बीच दस्तक देने की तैयारी में हैं. इसी कड़ी में रुड़की में कांग्रेस के तीनों विधायकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है, जनता से किए गए वादे तीन साल में हवा हवाई साबित हुए हैं.
दरअसल, रुड़की में एक निजी होटल में कांग्रेसी विधायक काजी निजामुद्दीन, हाजी फुरकान अहमद और ममता राकेश ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. जहां पर उन्होंने सरकार पर जमकर हमला बोला. इस दौरान मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन ने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. जो उद्योग स्व. नारायण दत्त तिवारी सरकार ने लगाए थे, वो अब बंद हो रहे हैं. किसानों की हालत बेहद खराब होती जा रही है और उनका गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा है.
ये भी पढ़ेंःत्रिवेंद्र सरकार के तीन साल को कांग्रेस ने बताया निराशानजनक, कहा- जनता के साथ किया छलावा
उन्होंने कहा कि सरकार तीन साल में 70 फीसदी विकास का दावा कर रही है, जबकि हालात पहले से भी बदतर हो चुकी है. डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है. महंगाई, बेरोजगारी अपने चरम पर है. ऐसे में सरकार को नैतिकता के आधार पर सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है.