हरिद्वार:हेतमपुर गांव में रौ नदी पर बना पुल जर्जर हो गया है. पुल के निर्माण की मांग को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय सांकेतिक उपवास किया. कांग्रेस के प्रदेश सचिव महेश प्रताप राणा के नेतृत्व में पुल पर खड़े होकर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी भी की गई.
प्रदर्शनकारी कांग्रेसियों का कहना था कि नए पुल का निर्माण किया जाए. प्रदर्शनकारियों का कहना था कि यह पुल कई गांव को जोड़ता है. इस कारण इसकी महत्ता बहुत ज्यादा है. इसके बावजूद भी प्रशासन या सरकार इस पुल की ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे हैंं ऐसे में यदि कोई दुर्घटना हो जाती है, तो उसका जिम्मेदार कौन होगा.