उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस नेता मास्टर सतपाल ने की बीजेपी ज्वाइन, कौशिक ने कहा- कांग्रेस के एक और बड़े नेता होंगे पार्टी में शामिल - मदन कौशिक

हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को आर्यनगर में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया.

कांग्रेस नेता मास्टर सतपाल ने की बीजेपी ज्वाइन

By

Published : Mar 28, 2019, 7:29 PM IST

Updated : Mar 28, 2019, 10:43 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड में जैसे-जैसे चुनावी तारीख नजदीक आ रही है. वैसे ही नेताओं का हृदय परिवर्तन होने लग गया है और पार्टियों में दल-बदल का खेल शुरू हो गया है. एक पार्टी में जीवन खपाने वाले जमे-जमाए नेता दूसरी पार्टी में ऐसे प्रवेश कर रहे हैं जैसे उस पार्टी के बगैर उनका जीवन अधूरा ही रह जाएगा. हरिद्वार में कांग्रेस के कद्दावर नेता और पार्टी पूर्व ग्रामीण जिलाध्यक्ष मास्टर सतपाल के साथ भी आज कुछ ऐसा ही हुआ. उन्होंने भी आज कांग्रेस का हाथ छोड़ भगवा धारण कर लिया.

कांग्रेस नेता मास्टर सतपाल ने की बीजेपी ज्वाइन

पढ़ें-केंद्रीय मंत्री थावर चंद्र गहलोत का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- राहुल देश को नया झुनझुना दे रहे हैं

हरिद्वार लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी रमेश पोखरियाल निशंक ने गुरुवार को आर्यनगर में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में कांग्रेस नेता मास्टर सतपाल ने अपने कई समर्थकों के साथ बीजेपी ज्वाइन की. हरिद्वार सांसद रमेश पोखलियाल निशंक, कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और हरिद्वार जिलाध्यक्ष ने सतपाल और उनके समर्थकों का स्वागत किया और उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई.

पढ़ें-मंत्री अरविंद पांडेय की गुंडई का पूर्व सांसद पासी ने किया समर्थन, कहा- जनता की पैरवी करना गलत काम नहीं

इस दौरान मास्टर सतपाल ने कहा कि वो पीएम मोदी की नीतियों से प्रभावित होकर बीजेपी में शामिल हुए हैं, वो कांग्रेस में उलझन महसूस कर रहे थे. निशंक ने कहा कि बड़ी संख्या में तमाम पार्टियों के नेता आज बीजेपी से जुड़ रहे हैं, जो दर्शाता है कि जनता एक बार फिर मोदी को देश के प्रधानमंत्री के रुप में देखने चाहती है. कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कांग्रेस में भगदड़ का माहौल है. आने वाले एक-दो दिन में कांग्रेस एक और बड़े नेता बीजेपी में शामिल होने वाले है.

Last Updated : Mar 28, 2019, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details