उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधायकों की जुबानी जंग में नैतिकता हुई तार-तार, एक दूसरे जमकर उछाला कीचड़

दोनों बीजेपी विधायकों का अपनी पत्नियों को लोकसभा टिकट दिलवाने की जंग से साथ शुरू ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दोनों विधायक एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं.

विधायकों में जुबानी जंग.

By

Published : Apr 13, 2019, 8:08 PM IST

हरिद्वार:बीजेपी के खानपुर विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन और झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के बीच चल रही जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. एक ओर जहां विधायक चैंपियन झबरेड़ा विधायक देशराज को कभी काला चूहा कह रहे हैं और भी अखाड़े में कुश्ती लड़ने के लिए ललकार रहे हैं. तो वहीं, दूसरी तरफ विधायक देशराज कर्णवाल ने इशारों-इशारों में चैंपियन को उनके चैलेंज का जवाब दे डाला है. देशराज ने कहा कि अब कुश्ती का जमाना नहीं, बंदूक का जमाना है.

विधायकों की जुबानी जंग में नैतिकता हुई तार-तार.

बता दें कि दोनों बीजेपी विधायकों का अपनी पत्नियों को लोकसभा टिकट दिलवाने की जंग से साथ शुरू ये विवाद बढ़ता ही जा रहा है. दोनों विधायक एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. पत्रकारों से मुखातिब होते हुए आज कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि मैंने अपने कार्यकाल में कोई घोटाला नहीं किया है. इसलिए क्षेत्र में कराये गए उनके विकास कार्य आज भी दिख रहे हैं.

पढ़ें-सूबे में फिर भिगोएगी बारिश की फुहारें, गर्मी से मिलेगी निजात

वहीं, चैंपियन ने विधायक देशराज की बयानबाजी को लेकर कहा कि कल बाबा भीम राव आंबेडकर की जयंती हैं. इस मौके पर उन्होंने देशराज और उनकी पत्नी वैजन्ती माला को अपने रंगमहल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में आमंत्रित किया है. क्योंकि वो एक राजा हैं और राजा के यहां शत्रु का भी सम्मान होता है. उन्होंने कहा कि जल्द ही देशराज कर्णवाल व उनकी पत्नी पर कार्रवाई होगी और वह जल्द ही जेल जाएंगे. क्योंकि देशराज पर तीन मुकदमे दर्ज हैं. जबकि, उनकी पत्नी पर भी यूपी के सहारनपुर में एक हत्या का मुकदमा दर्ज है.

उधर, मीडिया से मुखातिब होते हुए झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल ने भी चैंपियन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. चैंपियन के कुश्ती लड़ने के चैलेंज पर बोलते हुए देशराज ने कहा कि ये कुश्ती लड़ने का नहीं, बंदूक का जमाना है. विधायक देशराज कर्णवाल ने चैंपियन को चुनौती देते हुए कहा कि कल सुबह 10 बजे वे रुड़की स्थित बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति के पास मिले और मेरे दो साल और अपने द्वारा 4 साल में कराये गए विकास कार्यों की तुलना करें. देशराज ने कहा कि वह रविवार को देहरादून मुख्यमंत्री से मिलने जा रहे हैं. वे मुख्यमंत्री से कहेंगे की चैंपियन पागल हो गया है, उसे आगरा के पागल खाने भेज देना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details