हरिद्वार: गुरुकुल के संस्थापक स्वामी श्रद्धानंद के 93वें बलिदान दिवस पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत गुरुकुल कांगड़ी पहुंचे. इस मौके पर सीएम ने विश्वविद्यालय में आयोजित 88वें अखिल भारतीय श्रद्धानंद हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन किया. इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए देशभर के कई राज्यों की टीमें हरिद्वार आई हैं. इस टूर्नामेंट का समापन 28 तारीख को होगा.
इस मौके पर सीएम ने कहा कि गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय 117 वर्ष का हो गया है. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में 88 साल से हॉकी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, इससे प्रतीक होता है कि गुरुकुल विश्वविद्यालय में खेलों पर कितना ध्यान दिया जा रहा है.
गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय पहुंची सीएम. लंबे समय से गुरुकुल की आधुनिकता को लेकर मांग चली आ रही है. इसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अभी राज्य में ऐसा कोई मैदान नहीं है. जहां पर इस तरह की आधुनिक व्यवस्था की जा सके, लेकिन वो इस काम में गुरुकुल का सहयोग करेंगे. गुरुकुल द्वारा फ्लाईवे का नाम स्वामी श्रद्धानंद रखने की मांग की गई है और इसकी उन्होंने घोषणा कर दी है.
CAA का विरोध करने वालों पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं उनको मालूम ही नहीं कि यह कानून है क्या? उन्होंने कहा कि विपक्ष नागरिकता संशोधन कानून का विरोध कर रहा है. उन्होंने ही इस कानून को बनाया था. यह बहुत बड़ा दुर्भाग्य है देश में जिस कानून को बनाया जाता है उसे ही कूड़े की टोकरी में डाल दिया जाता है, यह अच्छी बात नहीं है.