उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत की भेजी हुई चादर साबिर पाक में की गई पेश - साबिर पाक पिरान कलियर

सीएम की भेजी हुई चादर जरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक अकीदत में शायर अफजल मंगलौरी और दरगाह प्रबंधक मोहम्मद हारून ने दरबार-ए-साबरी में पेश की.

roorkee
साबिर पाक में चादरपोशी

By

Published : Oct 31, 2020, 10:30 PM IST

रुड़की: प्रसिद्ध दरगाह हजरत अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक की अकीदत में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अंतरराष्ट्रीय शायर अफजल मंगलौरी के नेतृत्व में अकीदत की चादर भेजी थी. जिसे शायर अफजल मंगलौरी और दरगाह प्रबंधक मोहम्मद हारून ने पूरी अकीदत के साथ दरबार-ए-साबरी में पेश की.

इसके साथ ही उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की चादर उनके ओएसडी सय्यद कासिम हुसैन लेकर पहुंचे, जिसे कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद, पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राव अफाक अली, पूर्व हज कमेटी चैयरमैन हाजी राव शेर मोहम्मद, शायर अफजल मंगलौरी ने पेश की.

ये भी पढ़ें:डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों के समर्थन में उतरी यूकेडी, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

पिरान कलियर स्थित दरगाह हजरत मखदूम अलाउद्दीन अली अहमद साबिर पाक के 752 वें सालाना उर्स के मद्देनजर वर्तमान व पूर्व मुख्यमंत्री की ओर से दरबार शरीफ में चादर पेश की गई. इस मौके पर खुसूसी दुआ मांगी गई. कोरोना के खात्मे और देश-प्रदेश में अमन, खुशहाली सहित तरक्की की दुआ की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details