उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत बने बीजेपी के स्टार प्रचारक, जनसभा को किया संबोधित - रुड़की मेयर पद

चुनाव प्रचार बन्द होने से एक दिन पहले ही उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने रुड़की मेयर पद के बीजेपी प्रत्याशी मयंक गुप्ता के  प्रचार में भाग लिया. जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया.

CM त्रिवेंद्र सिंह रावत बीजेपी के स्टार प्रचारक

By

Published : Nov 19, 2019, 6:19 PM IST

रुड़कीः निकाय चुनाव में बीजेपी स्टार प्रचारक के रूप में सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत जनसभा को सम्बोधित करने रुड़की पहुंचे है. इस दौरान उन्होंने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया. साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रत्याशी के पक्ष में पैदल यात्राकर जनता से बीजेपी को वोट करने की अपील की.

बीजेपी प्रत्याशी के लिए मांगें वोट.

बता दें कि चुनाव प्रचार बन्द होने से एक दिन पहले ही उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र रावत ने रुड़की मेयर पद के बीजेपी प्रत्याशी मयंक गुप्ता के प्रचार में भाग लिया. जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया. सीएम ने सभा को सम्बोधित करते हुए प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही रुड़की में विकास की गंगा बहाने का दावा किया.

ये भी पढ़ेंःएनएच-74 घोटाला: ईडी की बड़ी कार्रवाई, 21.96 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश गतिमान है विकास के पथ पर अग्रसर है. उन्होंने पूर्ण आश्वासन दिया कि अगर भाजपा का मेयर जनता चुनती है, तो रुड़की का विकास और तेज गति से होगा. उधर, सीएम ने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 370 को 70 मिनट में हटाना और 520 साल पुराने राममन्दिर के विवाद को 5 साल के कार्यकाल में समाप्त करना ये मोदी है तो मुमकिन हुआ है.

वहीं, सीएम ने मंच से ये भी कहा कि जो नए क्षेत्र नगर निगम में जोड़े गए है उनपर 10 साल तक कोई टैक्स नहीं लगेगा. वहीं,जनसभा के बाद सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रुड़की के मेन बाजार और शहर में पदयात्रा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details