उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में CM धामी ने कांवड़ियों के पैर धोकर किया स्वागत, बोले- मैं भी हूं शिव भक्त - Haridwar Kanwar yatra program

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में कांवड़ियों के पैर धोकर उनका स्वागत किया. सीएम धामी ने उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाकर और अंग वस्त्र पहनाकर उनका सम्मान भी किया. सीएम धामी का यह भाव देख कांवड़िये भी गदगद नजर आए.

Haridwar Kanwar yatra program
हरिद्वार कांवड़ यात्रा कार्यक्रम

By

Published : Jul 20, 2022, 1:11 PM IST

हरिद्वारःकरीब दो साल एक बार फिर शुरू हुई कांवड़ यात्रा के तहत हरिद्वार में कांवड़ियों की रौनक देखने को मिली है. दूर-दूर से जल भरने हरिद्वार आ रहे कांवड़ियों का बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्वागत व अभिनंदन किया. हरिद्वार के ओम पुल पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने ना केवल अपने हाथों से कांवड़ियों के पैर धोए बल्कि, उन्हें रुद्राक्ष की माला पहनाकर अंग वस्त्र भी प्रदान किया. सीएम धामी का यह भाव देख कांवड़िये भी गदगद नजर आए.

उत्तर प्रदेश की तर्ज पर इस बार उत्तराखंड में भी स्वयं सीएम धामी आने वाले शिव भक्त कांवड़ियों का स्वागत कर रहे हैं. बुधवार को बारिश के बावजूद सीएम धामी हरिद्वार पहुंचे. सीएम धामी ने अपने हाथों से कांवड़ियों के पैर धोए. उसके बाद उनका स्वागत फूल माला व रुद्राक्ष की माला और अंग वस्त्र भेंट कर उनका सम्मान किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि कांवड़ियों की सुरक्षा व सुविधा के लिए शासन ने तमाम व्यवस्थाएं की हैं. प्रदेश के बॉर्डर से कांवड़ियों के मार्च तक ठहरने खाने-पीने की व्यवस्थाओं के साथ आधा हाईवे कांवड़ियों के लिए आरक्षित कर दिया गया है. हाईवे की 3 लाइन पर किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं है.

CM धामी ने धोए कांवड़ियों के पैर

नहीं पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष: हरिद्वार से विधायक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक बुधवार को आयोजित कांवड़ियों के सम्मान कार्यक्रम में कहीं नजर नहीं आए. बताया जा रहा है कि वह शहर से बाहर हैं.
ये भी पढ़ेंः जानें कांवड़िए क्‍यों लगाते हैं 'बोल बम' के नारे, आस्था की इस यात्रा में क्या है महत्व

क्या कहते हैं सीएम धामी: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि भगवान और मां गंगा की कृपा से एक बार फिर कांवड़ यात्रा का शुभारंभ हुआ है. उन्होंने कहा कि मां गंगा की इस पावन धरती पर आने वाले तमाम शिवभक्त कांवड़ियों का प्रदेश सरकार स्वागत करती है. उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में भी अब तक रिकॉर्ड तोड़ 27 लाख श्रद्धालु पहुंचे हैं. हरिद्वार में भी इस बार कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों के स्वागत की एक नई पहल की गई है.

सीएम धामी ने कहा कि कांवड़ यात्रा में भी इस बार एक नया रिकॉर्ड बनने जा रहा है. जिस तरह की भीड़ शुरुआत से ही देखने को मिल रही है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है. सीएम ने कांवड़ यात्रा में लगे स्वयंसेवी समूह, प्रशासन व पुलिस जवानों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि पहली बार उत्तराखंड सरकार ने कुंभ की तरह कांवड़ का भी बजट स्वीकृत किया है, ताकि कांवड़ मेले में किसी तरह की कोई दिक्कत ना आए. उन्होंने कहा कि मैंने स्वयं कांवड़ियों के पैर धोए हैं, यह कोई औपचारिकता मात्र नहीं है. मैं स्वयं भगवान शंकर का भक्त रहा हूं.

क्या कहते हैं कांवड़िए:स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे कांवड़ियों का कहना है कि यह कांवड़ियों का सौभाग्य है कि स्वयं प्रदेश के मुख्यमंत्री उनका स्वागत और अभिनंदन कर रहे हैं. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एक अच्छा काम कर रहे हैं. साथ ही देश भर में भाजपा की सरकार जनहित के कामों को कर रही है. कांवड़ के दौरान शासन प्रशासन ने साफ सफाई के साथ कांवड़ियों के लिए तमाम व्यवस्थाएं की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details