उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM धामी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण, BJP में गुटबाजी से किया इनकार - Uttarakhand Politics News

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. सीएम धामी ने कहा कि भाजपा का सभी जगह मेडिकल कॉलेज खोलने का संकल्प है. हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. जल्द से जल्द इसका काम पूरा कर लिया जाएगा. वहीं सीएम ने कहा कि बीजेपी में गुटबाजी नहीं है.

haridwar
सीएम धामी ने निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण.

By

Published : Feb 21, 2022, 1:54 PM IST

हरिद्वार:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जगजीतपुर क्षेत्र में बनाए जा रहे मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अगले साल में अस्पताल का प्रथम चरण पूरा होने का दावा किया. उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्माण कार्य में किसी भी तरह की कोताही न बरतने के निर्देश दिए.

सीएम धामी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज से जहां मेडिकल के छात्रों को एक अच्छा प्लेटफार्म मिलेगा तो वहीं क्षेत्र में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं भी मिलेंगी. निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए सीएम धामी ने कहा कि इस चुनाव को लेकर हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं. प्रदेश की जनता भाजपा को एक बार फिर भारी बहुमत से जीत दिलाने जा रही है. बाकी सब आगामी दस मार्च को पता चल जाएगा. सीएम ने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने चुनाव में बेहतर काम किया है. चुनाव में हुआ मतदान इसका प्रमाण है.

सीएम ने किया मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण

पढ़ें-Uttarakhand election: विधायकों के 'भितरघात' के आरोपों से BJP की बढ़ीं मुश्किलें, पार्टी असहज

उन्होंने कहा कि प्रदेश में सब जगह हम जीत रहे हैं. किसी तरह की पार्टी में अंदरूनी गुटबाजी नहीं है. सीएम धामी ने कहा कि भाजपा का सभी जगह मेडिकल कॉलेज खोलने का संकल्प है. हरिद्वार में मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यहां पर निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है. जल्द से जल्द इसका काम पूरा कर लिया जाएगा. यहां पढ़ने वाले मेडिकल के छात्रों के लिए यह कॉलेज एक मील का पत्थर साबित होगा. इसका लाभ इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी मिलेगा.

अस्पताल का निर्माण कार्य तेजी से शुरू हुआ है, लेकिन इसमें भी और तेजी लाने की जरूरत है. कार्यदायी संस्था से निर्माण कार्य में तेजी लाने को कहा गया है. अगस्त 2023 तक इस कॉलेज का प्रशासनिक भवन तैयार हो जाएगा एवं 2024 तक पूरा मेडिकल कॉलेज तैयार हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details