उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ के कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे CM, नवंबर तक काम पूरा करने का दिया टारगेट - सीएम ने किया निरिक्षण

हरिद्वार में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने महाकुंभ के कार्यों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ अखाड़ा परिषद से जुड़े कई संत मौजूद रहे.

etv bharat
मुख्यमंत्री

By

Published : Feb 14, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Feb 14, 2020, 8:45 PM IST

हरिद्वार: महाकुंभ 2021 को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार को हरिद्वार का दौरा किया और महाकुंभ को लेकर चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम के साथ अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज और अखाड़े से जुड़े कई संत मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि: जल लेने के लिए कांवड़ियों का जत्था रवाना, 21 फरवरी को होगा भगवान भोले का अभिषेक

मुख्यमंत्री ने बैरागी कैम्प, गौरीशंकर दीप और कुंभ के लिए बनाए जा रहा देवपुरा टापू का निरीक्षण किया. मुख्यमंत्री ने कुंभ कार्यों को नवम्बर तक पूरा करने की समय सीमा तय कर दी. वहीं सीएम ने कहा कि इस बार कुंभ मेला क्षेत्र का विस्तार भी किया जा रहा है. मेला प्रशासन जल्द ही संतो के साथ मिलकर इसे मूर्त रूप देगा. इसके साथ ही कुंभ को भव्य रूप देने के लिए सरकार कोई भी कसर नहीं छोड़ेगी.

मुख्यमंत्री का दौरा

हरिद्वार के अखाड़ा परिषद के महामंत्री हरिगिरि महाराज का कहना है कि कुंभ विस्तार की मांग 2010 से की जा रही थी, जो अब जाकर पूरी होगी. अखाड़ा परिषद कुंभ में मिलने वाली व्यवस्थाओं को लेकर सभी संतो से चर्चा करेगा.

Last Updated : Feb 14, 2020, 8:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details