हरिद्वारःधर्मनगरी हरिद्वार में दिव्य सेवा प्रेम मिशन के द्वारा बनवाए गए डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस (Divine College of Nursing and Paramedical Science) का उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री महेंद्र पांडे, उत्तराखंड कैबिनेट मंत्री धनसिंह रावत, प्रेमचंद अग्रवाल सहित स्वामी रामदेव,आचार्य बालकृष्ण और कई हस्तियां मौजूद रहीं.
हरिद्वार में डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस का उद्घाटन कार्यक्रम, CM धामी ने की शिरकत - हरिद्वार में डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग का उद्घाटन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार पहुंचे. यहां उन्होंने दिव्य प्रेम सेवा मिशन के डिवाइन कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस के उद्घाटन कार्यक्रम में शिरकत की.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि इस कॉलेज के बनने से छात्रों को काफी सुविधा मिलेगी. दिव्य सेवा मिशन सेवा काफी कार्य करता है. इसके लिए मैं दिव्य सेवा प्रेम मिशन को धन्यवाद देता हूं. कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड की सड़कों पर काफी कार्य करना अभी जरूरी है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो भी सड़कें खराब हैं, उसको हमारे द्वारा सही किया जा रहा है. अगर किसी को भी कुछ बोलना है, वह हमें सीधा बोल सकता है. हमारे द्वारा तुरंत कार्य कराया जाएगा.
कार्यक्रम में पहुंचे कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि स्वास्थ्य को देखते हुए हमारा नर्सिंग कॉलेज खुल गया है. हमारी सरकार मेडिकल और नर्सिंग कॉलेज चाहे सरकारी हो या प्राइवेट सरकार अपना पूर्ण सहयोग कर रही है. मैं दिव्य सेवा मिशन को शुभकामना देता हूं उनके द्वारा कॉलेज खोला गया है. उनको सरकार से जो भी जरूरत होगी, हमारे द्वारा कार्य किया जाएगा.