उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, शहर में पसरा सन्नाटा - rain

बारिश के कारण हरिद्वार बाजार सूना-सूना रहा. बारिश के बाद अचानक बढ़ी ठंड के चलते लोग घरों में कैद रहे. मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहने के आसार हैं.

haridwar
शहर में पसर गया सन्नाटा

By

Published : Dec 13, 2019, 5:25 PM IST

हरिद्वार: पहाड़ों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के बाद क्षेत्र में ठिठुरन बढ़ गई है. गुरुवार रात हुई तेज बारिश और शुक्रवार को दिन भर बादल छाए रहने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई. आलम ये है कि सड़कों और बाजारों में चहल-पहल कम से दिखाई दी. शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे और दोपहर में अचानक तेज बारिश से मौसम में ठंडक और बढ़ गई.

स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले दो दिनों से धूप नहीं खिली है. बारिश के कारण ठंड काफी ज्यादा हो गई है. ठंड बढ़ जाने के बाद दिनचर्या के कामकाजों में भी फर्क पड़ा है. मौसम के इस तरह अचानक करवट बदलने से जिले में ठंड का इजाफा हुआ है.

प्रदेश के अन्य जिलों की बात करें तो पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. जिसका असर मैदानी इलाकों में भी पड़ने लगा है. मैदानी इलाकों में बारिश और शीतलहर जारी है. वहीं, नगर निगम प्रशासन शहर के चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details