रुड़की/हरिद्वार/काशीपुर:भारत में कल ईद मनाया जाएगा. ईद उल फितर का चांद दिखाई देने के बाद लोगों ने एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी. बुधवार को रमजान के 30 रोजे मुकम्मल होने पर ईद का चांद नजर आया. जिसके बाद कल यानी शुक्रवार को ईद-उल-फितर का त्योहार मनाया जाएगा. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी प्रदेशवासियों को ईद उल फितर की बधाई दी है.
कोरोना के कारण इस बार ईद उल फितर का त्योहार बड़ी सादगी से मनाया जाएगा. कोरोना के प्रदेशभर में कोविड कर्फ्यू है. वहीं शासन में ईदगाह और मस्जिद में पांच लोगों से ज्यादा को नमाज अदा करने की अनुमति नहीं दी है. सभी लोगों से घर पर ही नमाज अदा करने की अपील की गई है. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेशवासियों, विशेषतौर पर राज्य के मुस्लिम नागरिकों को ईद-उल-फितर के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर आपसी भाईचारे और सौहार्द्र का संदेश लेकर आता है. खुशियों का यह त्यौहार सामाजिक एकता को मजबूत करने के साथ ही भाईचारे की भावना को भी बढ़ाता है. मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कोविड के दृष्टिगत घर पर रहकर ही इबादत करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा पालन करते हुए त्यौहार को मनाने की अपील की है.
हरिद्वार जिलाधिकारी की अपील
हरिद्वार जिलाधिकारी सी रविशंकर ने मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि ईदगाह और मस्जिद में पांच से ज्यादा लोग एकत्र न हो और इस दौरान कोरोना गाइड लाइन का पूरा पालन करें. सभी अपने घरों में ही नमाज अदा करें.
काशीपुर में मुस्लिम समाज से अपील
काशीपुर के समाजसेवी इलियास माहिगीर ने सभी मुस्लिम भाइयों को ईद की बधाई दी है. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर घातक साबित हो रही है. इसीलिए शासन-प्रशासन की गाइडलाइन के मुताबिक ही घरों में रहकर ईद मनाए.