रुड़की: गुरू नानक देव के 550वें जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में रुड़की सुखदेव नगर स्थित सुखधाम गुरुद्वारे में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर भारी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने प्रतिभाग किया.
पढ़ें:रुद्रपुरः दंपति पर बदमाशों ने चाकू से किया हमला, पुलिस जांच में जुटी
रक्तदान शिविर के आयोजकों ने बताया कि गुरू नानक देव के 550वें जन्मोत्सव के पावन अवसर पर मानवता की सेवा को लेकर विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया है. उन्होंने बताया कि गुरू नानक देव ने मानवता की सेवा करने और आपसी भाईचारा का उपदेश दिया था और आज सभी लोगों को उनके बताए हुए मार्ग पर चलने की जरूरत है.
धूमधाम से मनाया गया गुरू नानक देव का 550वां जन्मोत्सव लेकिन आज सभी लोग अपने मजहब और धर्म के नाम पर लड़ते रहते हैं. आयोजकों ने बताया कि गुरू नानक देव ने कहा था कि सब मानस की एक ही जात है और दुनिया में सब से पहले हम इंसान हैं, इंसान को इंसान के काम आना चाहिए. वहीं रक्तदान शिविरों में लगभग 120 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया.