उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तमंचे से लूटपाट मामले में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - लक्सर लेटेस्ट न्यूज

तमंचे का डर दिखाकर ग्रामीण से लूटपाट करने वाले चारों बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. ये घटना बीती 15 जून की है, लेकिन पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही थी. इसीलिए आरोपी कोर्ट गया था. अब कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज हुआ.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 6, 2022, 10:08 PM IST

लक्सर: तमंचे से फायर कर ग्रामीण से नकदी और मोबाइल लूटने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चोर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. बीते एक महीन से पीड़िता आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए लक्सर कोतवाली के चक्कर काट रहा था, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत भी दर्ज नहीं कर रही है. आखिर में पीड़ित कोर्ट की शरण में गया है, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के दरगाहपुर गांव निवासी मासूम ने एसीजेएम कोर्ट में इस मामले को लेकर प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें पीड़ित ने कहा था कि 15 जून की रात को वह ओसपुर से अपने गांव जा रहा था. इस दौरान बीच रास्ते में चार लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन जब वो नहीं रुका और तो आरोपियों ने तमंचे से फायर कर दिया. डर के मारे आरोपी वहीं रुक गया.
पढ़ें-घर में सुरक्षित नहीं बेटियां, पिता ने किया 14 साल की बेटी के साथ रेप

आरोप है कि इसके बाद चारों बदमाशों ने उसके साथ पहले मारपीट की और फिर उसके पास मौजूद 3500 की नकदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए. उसने पुलिस को शिकायत की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर उसने कोर्ट की शरण ली. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपित कंवरपाल, कल्लू, कुलवीर व एक अन्य खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details