उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोर्ट की फटकारः पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता का केस किया दर्ज, मारपीट मामले में 5 लोगों पर FIR

हरिद्वार में कोर्ट की फटकार के बाद सिडकुल थाना पुलिस ने दुष्कर्म पीड़िता का मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता ने युवक पर नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने और जबरन गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. वहीं, एक अन्य मामले पर परिवार के दो पक्षों के बीच मारपीट पर एक पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 3, 2022, 7:07 PM IST

हरिद्वारःजिले के थानों में दुष्कर्म की पीड़िताओं की शिकायत सीधे नहीं लिखी जा रही है. बल्कि अदालत से फटकार के बाद हरिद्वार पुलिस मुकदमा लिखने पर मजबूर हो रही है. ऐसा ही एक ओर मामले में न्यायालय से लगी फटकार के बाद सिडकुल थाना पुलिस ने सहारनपुर की रहने वाली पीड़िता की शिकायत को मुकदमा के रूप में दर्ज किया है. पीड़िता का आरोप है कि सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और गर्भवती होने पर गर्भपात कराया. वहीं, अब शादी से इनकार करने के बाद अब जान से मारने की धमकी मिल रही है.

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सहारनपु‌र की रहने वाली एक युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वर्ष 2016 से सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान में रहती है. पड़ोस में रहने वाली शकुंतला उर्फ गुड्डी का भाई प्रवीण निवासी मोहल्ला नाजरपुरा मंगलौर अक्सर वहां आता जाता था. प्रवीण ने उससे दोस्ती की और नजदीकियां बढ़ाईं. आरोप है कि 2016 में अपने जन्मदिन का बहाना बनाकर उसे रुड़की के होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर उसे पिलाई और उसके बाद जबरन शारीरिक संबंध बनाए. होश में आने पर उसे शादी करने का आश्वासन दिया.

पुलिस को युवती ने बताया कि आरोपी प्रवीण बार-बार शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. इसके बाद युवती गर्भवती हो गई. जब इसकी जानकारी प्रवीण को दी तो उसने गुस्से में आकर जान से मारने की धमकी दी. बाद में फिर बहला-फुसला कर पूनम निवासी एल्पस कॉलोनी हेत्तमपुर के घर पर ले जाकर जबरन गर्भपात कराया. आरोप है कि अब बहन शकुंतला, जीजा अमर सिंह, भांजा अमरीश व मोहित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में व्यापारी का अपहरण! दुकान के बाहर हुई मारपीट, फिर गाड़ी में डालकर ले गए बदमाश

कोर्ट के आदेश पर 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्जः नितिन कौशिक निवासी मोहल्ला देवतान ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके छोटे भाई शिवम सिखौला की शादी अंशिका सिखौला के साथ दिसंबर 2021 में हुई थी. शादी के बाद से ही अंशिका शिवम को लेकर परिवार से अलग रहने लगी. आरोप है कि कुछ समय पहले अंशिका अपनी रिश्तेदारी में जाने का बहाना बनाकर जेवरात और अपना सभी सामान लेकर मायके चली गई. बाद में शिवम के साथ रहने से भी इनकार कर दिया.

आरोप है कि 29 मई की सुबह 10:30 बजे घर में नितिन की पत्नी अंजुल कौशिक मौजूद थी. जबकि अन्य सदस्य बाहर गए हुए थे. तभी अरुण सिखोला, वाशु सिखौला, आराधना और अंशिका निवासीगण मोहल्ला देवतान एवं गिरिराज लच्छी राम निवासी मोहल्ला डाट लच्छी राम वाली गली घर में घुस आए और गाली-गलौज करते हुए अंजुल से मारपीट की. आरोप है कि अंशिका ने बाल पकड़कर नीचे गिराया और वाशु और लच्छी राम ने मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए. आरोपियों ने अंजुल और नितिन को जान से मारने की धमकी दी.

हंगामा होता देख आसपास के लोग भी उनके घर पर आ गए. इससे पहले आरोपियों को कोई पकड़ता वह मारपीट कर मौके से फरार हो गए. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपों की जांच की जा रही है. जांच में आरोप यदि सही पाए जाते हैं तो आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details