हरिद्वारःजिले के थानों में दुष्कर्म की पीड़िताओं की शिकायत सीधे नहीं लिखी जा रही है. बल्कि अदालत से फटकार के बाद हरिद्वार पुलिस मुकदमा लिखने पर मजबूर हो रही है. ऐसा ही एक ओर मामले में न्यायालय से लगी फटकार के बाद सिडकुल थाना पुलिस ने सहारनपुर की रहने वाली पीड़िता की शिकायत को मुकदमा के रूप में दर्ज किया है. पीड़िता का आरोप है कि सिडकुल थाना क्षेत्र में एक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और गर्भवती होने पर गर्भपात कराया. वहीं, अब शादी से इनकार करने के बाद अब जान से मारने की धमकी मिल रही है.
सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सहारनपुर की रहने वाली एक युवती ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वर्ष 2016 से सिडकुल थाना क्षेत्र के एक गांव में किराए के मकान में रहती है. पड़ोस में रहने वाली शकुंतला उर्फ गुड्डी का भाई प्रवीण निवासी मोहल्ला नाजरपुरा मंगलौर अक्सर वहां आता जाता था. प्रवीण ने उससे दोस्ती की और नजदीकियां बढ़ाईं. आरोप है कि 2016 में अपने जन्मदिन का बहाना बनाकर उसे रुड़की के होटल में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर उसे पिलाई और उसके बाद जबरन शारीरिक संबंध बनाए. होश में आने पर उसे शादी करने का आश्वासन दिया.
पुलिस को युवती ने बताया कि आरोपी प्रवीण बार-बार शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा. इसके बाद युवती गर्भवती हो गई. जब इसकी जानकारी प्रवीण को दी तो उसने गुस्से में आकर जान से मारने की धमकी दी. बाद में फिर बहला-फुसला कर पूनम निवासी एल्पस कॉलोनी हेत्तमपुर के घर पर ले जाकर जबरन गर्भपात कराया. आरोप है कि अब बहन शकुंतला, जीजा अमर सिंह, भांजा अमरीश व मोहित जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. थानाध्यक्ष सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः रामनगर में व्यापारी का अपहरण! दुकान के बाहर हुई मारपीट, फिर गाड़ी में डालकर ले गए बदमाश