उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार में फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - उत्तराखंड न्यूज

कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति पर कब्जा करने के आरोपी ने पति-पत्नी समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है. जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

हरिद्वार में फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हरिद्वार में फर्जी दस्तावेज बनाकर संपत्ति पर कब्जा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Oct 19, 2022, 9:17 PM IST

हरिद्वार: फर्जी तरीके से संपत्तियों को कब्जाने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में एक परिवार की कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस परिवार पर षडयंत्र के तहत फर्जी दस्तावेज बनाकर कोर्ट में प्रस्तुत कर संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगा है. यह भी आरोप है कि घर में घुसकर आरोपियों ने एक महिला के साथ अश्लील हरकत की और उसे बंधककर घर में रखा सामान चोरी कर लिया. ऐसे में पुलिस ने प‌ति-पत्नी सहित छह के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तरुण राठौर निवासी शास्त्री नगर ज्वालापुर ने शिकायत देकर बताया कि उनके पिता ने बड़े भाई सुधीर राठौर को उसकी हरकतों के कारण अपनी चल व अचल सम्पत्ति से बेदखल कर दिया था और उनके पक्ष में वसीयतनामा भी करवाया था. तब से सुधीर और उसकी पत्नी रंजिश रखने लगी. मां की मौत के बाद पिता के साथ आए दिन गाली-गलौज और मारपीट की जाने लगी. वहीं, पिता की तबीयत बिगड़ने पर वह पिता को कुछ समय पूर्व अपने साथ बेंगलुरु इलाज कराने लेकर चला गया.

पढ़ें-हरिद्वार में खूनी संघर्ष, छात्रों के दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे

आरोप है कि सुधीर ने अपने आपको फर्जी रूप से किरायेदार दिखाकर फर्जी दस्तावेज कोर्ट में प्रस्तुत कर संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया. घर में घुसकर तरुण की पत्नी के साथ अश्लील हरकत कर बंधक बना दिया और अंदर रखे सामान को चोरी कर लिया. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि सुधीर राठौर, पत्नी किरन राठौर, अक्षिता राठौर, अर्जुन राठौर, विजयपाल, बलराम व तीन चार अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. बताया कि इस मामले में नंदकिशोर पाराशर उर्फ काका निवासी बी-130 राज नगर की ओर से भी शिकायत दी गई है, जिसकी जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details