हरिद्वार: फर्जी तरीके से संपत्तियों को कब्जाने के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं. कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने ऐसे ही एक मामले में एक परिवार की कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस परिवार पर षडयंत्र के तहत फर्जी दस्तावेज बनाकर कोर्ट में प्रस्तुत कर संपत्ति पर अवैध रूप से कब्जा करने का आरोप लगा है. यह भी आरोप है कि घर में घुसकर आरोपियों ने एक महिला के साथ अश्लील हरकत की और उसे बंधककर घर में रखा सामान चोरी कर लिया. ऐसे में पुलिस ने पति-पत्नी सहित छह के खिलाफ धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, तरुण राठौर निवासी शास्त्री नगर ज्वालापुर ने शिकायत देकर बताया कि उनके पिता ने बड़े भाई सुधीर राठौर को उसकी हरकतों के कारण अपनी चल व अचल सम्पत्ति से बेदखल कर दिया था और उनके पक्ष में वसीयतनामा भी करवाया था. तब से सुधीर और उसकी पत्नी रंजिश रखने लगी. मां की मौत के बाद पिता के साथ आए दिन गाली-गलौज और मारपीट की जाने लगी. वहीं, पिता की तबीयत बिगड़ने पर वह पिता को कुछ समय पूर्व अपने साथ बेंगलुरु इलाज कराने लेकर चला गया.