उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: नेशनल हाईवे पर कार और ऑटो की जोरदार भिड़ंत, तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल - भगवानपुर में सड़क हादसा

रुड़की में सड़क हादसे में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है.

Roorkee
कार और ऑटो की जोरदार भिड़ंत

By

Published : Sep 14, 2020, 4:35 PM IST

रुड़की: भगवानपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को कार और ऑटो की जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें ऑटो सवार कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें सीएचसी सेंटर भगवानपुर में भर्ती कराया गया. जहां तीन महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें सिविल अस्पताल रुड़की रेफर किया गया है.

पढ़ें-विकासनगर: कोरोनाकाल में आर्थिक संकट में फोटोग्राफर, सरकार से मदद की आस

जानकारी के मुताबिक हादसा चोली शहाबुद्दीनपुर गांव के पास हुआ. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कार और ऑटो चालक को हिरासत में ले लिया. वहीं घायलों को तत्काल 108 की मदद से सीएचसी सेंटर भगवानपुर में भर्ती कराया गया.

भगवानपुर सीएचसी सेंटर में मौजूद डॉ. मोनिका ने बताया कि तीन महिलाओं की हालत गंभीर है, जिनमें से शायद दो की हड्डी टूट गई है. तीनों को उपचार के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details