हरिद्वार: नगर निगम हरिद्वार (Municipal Corporation Haridwar) और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम इन दिनों शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने में लगी हुई है. बीते दो दिनों से शहर के अलग-अलग इलाकों में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. हरकी पैड़ी इलाके के बाद हरिद्वार के ज्वालापुर मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई.
हरकी पैड़ी इलाके में जब प्रशासन की टीम अतिक्रमण को ध्वस्त करने गए थी, तब वहां अधिकारियों को कुछ व्यापारियों के विरोध का सामना करना पड़ा था. हालांकि गुरुवार को ज्वालापुर मार्ग पर अतिक्रमण को लेकर जो कार्रवाई की गई, वहां पर किसी भी तरह का विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ.
पढ़ें-दुर्घटनाओं को लेकर मुख्य सचिव संधू चिंतित, सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में ली बैठक