रुड़की:कांवड़ मेले की शुरुआत हो चुकी है. दूर-दूराज से शिव भक्त रुड़की के रास्ते से गुजर कर हरिद्वार पहुंच रहे हैं. शहर में शिव भक्तों की सुविधाओं के लिए जगह-जगह पर आराम करने के लिए शिविर लगाए जा रहे हैं.जिसके चलते शिव भक्तों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े. वहीं, अगर बात करें प्रशासन की तो इस बार भी पूरी तरह से अलर्ट दिखाई दे रहा है.
दरअसल, 14 दिन तक चलने वाली इस कांवड़ यात्रा के दौरान रुड़की शहर वासियों द्वारा अलग-अलग स्थानों पर शिव भक्तों के लिए शिविर कैंप लगाए गए हैं. शिविर के अंदर एक बड़ी एलईडी टीवी का भी बंदोबस्त किया गया है. जिसमें हर समय धार्मिक गाने व धार्मिक फिल्म चलती रहती है. जिसको देखकर कांवड़िया झूमने लगते हैं, जिससे उनकी थकान दूर हो जाती है. अगर बात करें कांवड़ियों के स्वास्थ्य की तो शिविर में उनके उपचार के लिए मेडिकल कैंप की भी सुविधा का इंतजाम किया गया है. साथ ही कांवड़ियों के लिए शिविर में बड़ी मात्रा में भंडारे का भी इंतजाम किया गया है. बता दें कि यह शिविर अलग-अलग संस्थाओं द्वारा लगाए जाते हैं. जिसका पूरा खर्च संस्था देखती है, जिसमें सरकार से किसी भी तरह का कोई सहयोग नहीं होता है.
महिला कावड़ियों के लिए अलग नियम
भंडारे में शिव भक्तों को अलग-अलग समय में भोजन परोसा जाता है. भोजन परोसते समय महिलाओं की लाइन नहीं लगती है. महिलाएं पंडाल के अंदर जिस जगह पर बैठी होती हैं. उनको वही पर भोजन की थाली परोसी जाती है. यात्रियों को गर्मी निजात दिलाने के लिए कूलर, पंखे व पानी की व्यवस्था भी की गई है.