उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्रियों के इस्तीफे पर खुलकर बोले प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी, कही ये बात - गणेश जोशी

कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी गुरुवार को हरिद्वार में निर्मल अखाड़े में आयोजित गुरु गोविंद सिंह की पुण्यतिथि में शिरकत करने पहुंचे थे. तभी पत्रकारों ने उनसे कुछ मंत्रियों के इस्तीफे को लेकर चल रही चर्चाओं पर सवाल किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 15, 2022, 3:38 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 4:21 PM IST

हरिद्वार: UKSSSC पेपर लीक और उत्तराखंड विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कुछ मंत्रियों की जल्द ही छुट्टी हो सकती है. इन सबमें सबसे ऊपर जो नाम चल रहा है वो कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का है. क्योंकि उनके ही विधानसभा अध्यक्ष रहते हुए बैकडोर से भर्तियां की गई थी. हालांकि इस कयासों पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी का भी बयान आया है.

इस्तीफे के सवाल पर कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि अगर ऐसे कुछ होगा तो सबसे सामने आ जाएगा, क्योंकि सभी मामलों की जांच की जा रही है. जांच में हकीकत सामने आ जाएगी. फिलहाल इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अभी जांच पूरी होने तक इंतजार करना होगा. वह अभी मंत्री को तौर पर काम कर रहे हैं.

मंत्रियों के इस्तीफे पर खुलकर बोले प्रेमचंद अग्रवाल और गणेश जोशी
पढ़ें- हेलंग चारापत्ती विवाद को 2 महीने पूरे, बीरबल की खिचड़ी हुई रिपोर्ट, सरकार की मंशा पर सवाल

वहीं, इसी मामले पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का कहना है कि ये सभी मीडिया में चर्चा है, जो हकीकत होगी वह सबके सामने आ जाएगी. किसी भी कीमत पर ये सरकार दोषियों को नहीं बख्शेगी. धामी सरकार में ही पहली बार कोई अधिकारी भष्टाचार के मामले में जेल गया है.

Last Updated : Sep 15, 2022, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details