उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने दो एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी, लोगों को मिलेगा फायदा

हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को दो एंबुलेंस दी गई है. जिसे लोग फोन करके मंगा सकते हैं.

Haridwar News
कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने दो एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी

By

Published : Jul 28, 2021, 12:58 PM IST

Updated : Jul 28, 2021, 1:29 PM IST

हरिद्वार: कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने आज वेद मंदिर आश्रम से अपनी विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के लिए दो एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह दोनों एंबुलेंस स्वामी यतीश्वरानंद ने अपने विधायक निधि से दी हैं जिसकी कुल लागत करीब 22 लाख बताई जा रही है. वहीं, एंबुलेंस मिलने से क्षेत्रीय जनता को इसका लाभ मिलेगा.

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने इस अवसर पर कहा कि हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत लालढांग एवं फेरूपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ये एंबुलेंस खड़ी रहेंगी. एंबुलेंस की जिसकी जरूरत पड़ेगी वह फोन कर मंगा सकता है. जिससे लोगों को फटकना नहीं पड़ेगा.

कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने दो एंबुलेंस को दिखाई हरी झंडी

पढ़ें-मुख्यमंत्री के दौरे पर विवाद, सिख संगठनों ने की कार्रवाई की मांग

उन्होंने कहा कि इससे जनता को काफी मदद मिलेगी और समय भी बचेगा. इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एसके झा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में काफी समय से एंबुलेंस की आवश्यकता थी, जिसकी पूर्ति यह दोनों एंबुलेंस करेंगी. आने वाले समय में हमारे द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य की और अधिक सुविधा दी जा सके.

Last Updated : Jul 28, 2021, 1:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details