उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरीश रावत पर कसा तंज, कहा- सपने भी डबल इंजन के आते होंगे - हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट पर हरीश रावत दिखे सक्रिय

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) आने में अब कुछ ही महीने बचे हुए है. ऐसे में पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर तंज कस रहे हैं. वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत के हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में सक्रियता ने सियासत बढ़ा दी है.

cabinet minister swami yatishwaranand
मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद

By

Published : Nov 28, 2021, 1:35 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly election 2022) नजदीक हैं. ऐसे में पूर्व सीएम हरीश रावत हरिद्वार में खासा सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. खासतौर पर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में वह काफी सक्रिय हैं. इसको लेकर हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के विधायक और मौजूदा कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद (cabinet minister swami yatishwaranand) ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा है कि हरीश रावत को रात में सपने भी डबल इंजन के ही आते होंगे. इसलिए वह अपने परिवार सहित हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा में खासे सक्रिय दिखाई दे रहे हैं.

बता दें कि, हरीश रावत 2017 में हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे, जिसमें उन्हें मौजूदा कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद से हार का सामना करना पड़ा था. आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर हरीश रावत एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं. हरीश रावत का हरिद्वार से पहले से ही प्रेम रहा है. वहीं हरीश रावत की सक्रियता ने सियासत गर्मा दी है.

मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरीश रावत पर कसा तंज.

पढ़ें:शीतकालीन सत्र में बदलाव पर बोले हरीश रावत, भराड़ीसैंण में सरकार को लगती है ठंड

वहीं, विधायक स्वामी यतीश्वरानंद ने हरीश रावत पर तंज कसते हुए कहा है कि हरीश रावत को दिन-रात सपने में डबल इंजन की सरकार के आते होंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की सरकार लगातार विकास के कार्य कर रही है. जिन्हें अगर गिनाना शुरू करें, तो कई घंटे लग जाएंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा से पूर्व कमान कांग्रेस के ही हाथों में थी, लेकिन उसने जनता को लूटने का और जनता को जाति धर्म में बांटने का काम किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details