उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मंत्री यतीश्वरानंद ने किया हरिद्वार में राष्ट्रीय सरस मेले का उद्घाटन, इन्हें मिला बाजार - कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद

हरिद्वार में राष्ट्रीय सरस मेले में स्वयं सहायता समूहों को अपने उत्पादों को बेचने के लिए बाजार मिल रहा है. इस मेले में (haridwar saras mela) स्वयं सहायता समूहों ने अलग-अलग उत्पादों के स्टॉल लगाए हैं.

haridwar saras mela
हरिद्वार में राष्ट्रीय सरस मेले का उद्घाटन

By

Published : Dec 20, 2021, 6:46 PM IST

हरिद्वारःग्राम्य विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने हरिद्वार में राष्ट्रीय सरस मेले का उद्घाटन (Swami Yatishwaranand inaugurated national saras fair) किया. यह मेला जिला प्रशासन की ओर से आयोजित कराया जा रहा है. मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराना है.

हरिद्वार जिला प्रशासन और उत्तराखंड राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से राष्ट्रीय सरस मेला 2021 (haridwar saras mela) का आयोजन किया जा रहा है. जिसका शुभारंभ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने किया. 10 दिन तक चलने वाले राष्ट्रीय सरस मेले में देशभर से आए स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल लगाए गए हैं. जिसमें स्वयं सहायता समूह अपने-अपने उत्पादों का प्रदर्शन (Self Help Group products) कर रहे हैं.

राष्ट्रीय सरस मेले का उद्घाटन

ये भी पढ़ेंःहरक सिंह रावत ने 'फ्वां बागा रे' पर जमकर लगाए ठुमके, देखें VIDEO

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि पूरे देश में सैकड़ों सरस मेले लगाए जाते हैं. जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के स्वयं सहायता समूहों से जुड़े लोगों को घर बैठे व्यापार का मौका मिलता है. जिससे लोगों की आजीविका में इजाफा होता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details