उत्तराखंड

uttarakhand

मंत्री ने उद्यमियों के साथ की बैठक, समस्याओं के निस्तारण का दिया भरोसा

By

Published : Jun 8, 2021, 9:23 AM IST

रुड़की में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने उद्यमियों के साथ बैठक की. साथ ही उन्होंने उनकी समस्याओं को जाना और सुझाव भी लिया.

cabinet minister meeting
कैबिनेट मंत्री ने की बैठक

रुड़की: औद्योगिक क्षेत्रों (Industrial Areas) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उत्तराखंड कैबिनेट(Cabinet Minister) मंत्री गणेश जोशी(Ganesh Joshi) ने भगवानपुर क्षेत्र के उद्यमियों के साथ बैठक की. मंत्री ने उद्यमियों की समस्याओं (Problems of Entrepreneurs) को जाना और उनके सुझाव भी लिए. कैबिनेट मंत्री ने तमाम समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि सरकार औद्योगिक क्षेत्र के विस्तार को लेकर गंभीर है. उद्यम को बढ़ावा देने के लिए सरकार तमाम समस्याओं को दूर करने का भरसक प्रयास कर रही है.

कैबिनेट मंत्री ने समस्याओं के निस्तारण का दिया भरोसा.

ये भी पढ़ें: सीएम तीरथ का दिल्ली दौरा: 6 राजमार्ग घोषित होंगे NH, सीमांत गांवों को OFC से जोड़ने पर चर्चा

बता दें कि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने रुड़की के भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र के उद्यमियों के साथ बैठक की. इस दौरान भगवानपुर विधायक ममता राकेश और रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा भी मौजूद रहे. बैठक में उधमियों ने मंत्री के सामने अपनी कई समस्याएं रखी. जिसमें मुख्य समस्या बिजली, जलभराव, ट्रांसपोर्ट और स्वास्थ्य सम्बन्धी रही. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में पीएम मोदी से मिले सीएम तीरथ, उत्तराखंड में कोरोना को लेकर चर्चा

वहीं मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में जलभराव की सबसे बड़ी समस्या है. उसके लिए ड्रेनेज सिस्टम बनाया जाना है. जिसे लेकर 300 करोड़ की DPR शासन में लंबित है. इस बारे में जल्द मुख्य सचिव से बातचीत की जाएगी. ताकि औद्योगिक क्षेत्र को जलभराव की समस्या से निजात मिल सकें. उन्होंने कहा कि सभी समस्याओं पर सरकार गम्भीर है. मंत्री ने कहा कि हम अच्छी सुविधाएं उद्यमियों को देते हैं तो और भी इंडस्ट्रियां उत्तराखंड में आएंगी. जिसका फायदा पूरे उत्तराखंड वासियों को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details