हरिद्वारःकनखल थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां पर एक बहुमंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. इमारत के बिजली की तारों पर गिरने से जोरदार धमाका हुआ, जिससे अफरा-तफरी मच गई. गनीमत ये रही की इमारत की चपेट में कोई नहीं आया. वहीं, स्थानीय लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
भराभरा कर गिरी बहुमंजिला इमारत, बाल-बाल बचे दुकानदार और राहगीर - हरिद्वार खबर
हरिद्वार के कनखल में एक बहुमंजिला इमारत ढह गई. घटनास्थल के आसपास मौजूद दुकानदार और राहगीर बाल-बाल बचे. वहीं, घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. देखें वीडियो.
जानकारी के मुताबिक कनखल थाना क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत गिर गई. बताया जा रहा है कि नगर निगम ने नाले के लिए इमारत के बाहर खुदाई की थी. जिसकी वजह से इस इमारत में दरारें पड़ गई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया था, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय इमारत में कोई मौजूद नहीं था. हालांकि घटनास्थल के आस पास काफी भीड़-भाड़ भी रहती है.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि हादसे के समय मलबा गिरने से जोरदार धमाका हुआ. इमारत गिरने से इलाके में दहशत का माहौल है. वहीं, पूरे मामले में नगर निगम की लापरवाही सामने आ रही है. ऐसे में सवाल उठना भी लाजमी है कि कोई बड़ा हादसा होने पर इसका कौन जिम्मेदार होता? अब ये देखना होगा कि उच्च अधिकारी मामले का कितना संज्ञान लेते हैं और लापरवाह अधिकारियों पर क्या कार्रवाई होती है.