लक्सर:एक ग्रामीण ने कुछ लोगों पर अपने नाबालिग बेटे (minor boy marriage) का एक युवती से जबरन निकाह कराने और निकाह के बाद युवती पर घर से नकदी और जेवर लेकर भाग जाने का आरोप लगाया है. शिकायत करने पर आरोपितों ने ग्रामीणों के साथ मारपीट की. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने युवती समेत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case registered against accused) कर लिया है.
सुहागरात पर दूल्हे के साथ हो गया बड़ा 'कांड', पीटता रहा माथा, सदमे में पूरा परिवार - सदमे में पूरा परिवार
लक्सर में एक ग्रामीण ने अपने नाबालिग बेटे (minor boy marriage) का एक युवती से जबरन निकाह कराने और निकाह के बाद युवती पर घर से नकदी और जेवर लेकर भाग जाने का आरोप लगाया है. कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने युवती समेत आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज (Case registered against accused) कर लिया है.
लक्सर निवासी दिलशाद की ओर से एसीजेएम कोर्ट (Laksar ACJM Court) में प्रार्थनापत्र देकर बताया गया कि भारापुर भौरी निवासी एक 19 साल की युवती ने उसके नाबालिग बेटे को अपने परिजन के साथ योजना बनाकर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. इसके बाद उन्होंने गांव बुलाया, जहां से युवती के परिजन ने उसे उसके साथ बाइक पर लक्सर के बहादरपुर गांव में छोड़ देने की बात कहकर ले गए. कुछ व्यक्तियों ने युवती के साथ उसके बेटे को पकड़ लिया और मारपीट करते हुए डरा-धमकाकर मौके पर ही उनका निकाह करा दिया.
पढ़ें-फिल्मी अंदाज में पिंकी ने रात को रचाई शादी, अगले दिन सुबह सब हुआ 'हवा-हवाई'
ग्रामीण का आरोप है कि निकाह के बाद उसके बेटे ने घर पहुंचकर उसे बिना उसकी मर्जी के जबरन निकाह कराए जाने की जानकारी दी. उसने आरोपितों से शिकायत की तो उन्होंने उसके साथ भी मारपीट की. आरोप है कि निकाह की रात को ही युवती उनके घर से 95 हजार रुपए की नकदी और जेवरात लेकर गायब हो गई. उसने आरोपितों से जानकारी की तो उन्होंने उसके साथ मारपीट की. पुलिस को शिकायत करने पर कार्रवाई ना होने पर न्यायालय का सहारा लिया. पुलिस के अनुसार कोर्ट के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है और जांच की जा रही है. जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.