उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सात फेरे लेने से पहले दूल्हा-दुल्हन ने किया पौधारोपण, लोगों ने की जमकर सराहना - लक्सर अस्पताल में पौधे लगाए

लक्सर में शादी के बंधन में बंधने से पहले एक जोड़े ने अस्पताल में पौधारोपण किया. इसकी लोगों ने काफी सराहना की.

laksar-hospital
सात वचनों में बंधने से पहले अस्पताल में किया पौधारोपण

By

Published : Feb 16, 2020, 8:26 AM IST

Updated : Feb 16, 2020, 11:27 AM IST

लक्सर: शादी के बंधन से पहले नवविवाहित जोड़े ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अस्पताल में पौधारोपण किया. इस दौरान दूल्हे ने जीवन भर पौधे की देखभाल करने का संकल्प लिया. साथ ही पर्यावरण मित्रों ने दूल्हा-दुल्हन की इस पहल की काफी सराहना की.

जानकारी के अनुसार, टिकोला कला गांव से लंढौरा में बारात आने के बाद दोनों वर वधू ने सात वचनों के बंधन में बंधने से पहले सरकारी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल परिसर में पहुंचकर वर अशोक और वधू प्रियंका ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण किया.

सात वचनों में बंधने से पहले अस्पताल में किया पौधारोपण

नवविवाहित दूल्हे अशोक ने बताया कि सगाई होने के साथ ही उसने पर्यावरण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया था. उसने ये बात अपनी नवविवाहित पत्नी को भी बताई थी. इस पर दोनों ने वरमाला के बाद पौधारोपण करने का संकल्प लिया था. साथ ही उन्होंने बताया कि वो जब भी अपनी ससुराल आएगा तो वो अस्पताल पहुंचकर शादी के दिन लगाए गए पौधे की देखभाल करने के साथ ही पानी की सिंचाई भी करेगा.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़: अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत, परिजनों के किया बवाल

वहीं, दुल्हन प्रियंका ने बताया कि उसके पति ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण करने का संकल्प लिया था. इसी कड़ी में दोनों ने बारात की विदाई से पहले पौधारोपण किया. उन्होंने आह्वान किया यदि सभी इसी तरह पौधारोपण करेंगे तो जहां पर्यावरण को बढ़ावा मिलेगा. वहीं, हवा भी दूषित होने से बचाई जा सकती है.

इस मौके पर सीएचसी के फार्मेसिस्ट बलवीर गुसाईं ने बताया कि नवविवाहित जोड़े ने राजकीय अस्पताल में पौधारोपण किया है. ये एक अनूठी पहल है. इसका सभी को अनुसरण करना चाहिए. नवविवाहित जोड़े द्वारा अस्पताल में किए गए पौधारोपण की लोगों ने सराहना की.

Last Updated : Feb 16, 2020, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details