लक्सर: शादी के बंधन से पहले नवविवाहित जोड़े ने पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए अस्पताल में पौधारोपण किया. इस दौरान दूल्हे ने जीवन भर पौधे की देखभाल करने का संकल्प लिया. साथ ही पर्यावरण मित्रों ने दूल्हा-दुल्हन की इस पहल की काफी सराहना की.
जानकारी के अनुसार, टिकोला कला गांव से लंढौरा में बारात आने के बाद दोनों वर वधू ने सात वचनों के बंधन में बंधने से पहले सरकारी अस्पताल पहुंचे. अस्पताल परिसर में पहुंचकर वर अशोक और वधू प्रियंका ने पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण किया.
नवविवाहित दूल्हे अशोक ने बताया कि सगाई होने के साथ ही उसने पर्यावरण को बढ़ावा देने का संकल्प लिया था. उसने ये बात अपनी नवविवाहित पत्नी को भी बताई थी. इस पर दोनों ने वरमाला के बाद पौधारोपण करने का संकल्प लिया था. साथ ही उन्होंने बताया कि वो जब भी अपनी ससुराल आएगा तो वो अस्पताल पहुंचकर शादी के दिन लगाए गए पौधे की देखभाल करने के साथ ही पानी की सिंचाई भी करेगा.