उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: रेस्टोरेंट में गैस लीक होने पर धमाके से फटा सिलेंडर, मची अफरा-तफरी - Cylinder blast

हरिद्वार जिले के रुड़की स्थित गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में उस वक्त कोहराम मच गया. जब एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर लीक होने से आग लग गयी. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी. सूचना पाकर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Cylinder fire
सिलेंडर से लगी आग

By

Published : Dec 8, 2020, 11:11 AM IST

Updated : Dec 8, 2020, 1:15 PM IST

रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. कुछ देर बाद ही गैस सिलेंडर फट गया. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

रेस्टोरेंट में गैस लीक होने पर धमाके से फटा सिलेंडर

ये घटना देर रात की बताई जा रही है. रेस्टोरेंट में सिलेंडर लीक होने से लगी आग को बुझाने का कर्मचारियों ने काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद कर्मचारियों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि सभी लोग वक्त रहते बाहर निकल आए क्योंकि उसके कुछ मिनट बाद ही सिलेंडर में धमाका हो गया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.

ये भी पढ़ें :दो नाबालिग बहनों ने युवक के साथ गंगनहर में लगाई छलांग, एक शव बरामद

घटना के बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. घंटों की मेहनत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि आग लगने और सिलेंडर फटने जैसी घटना होने के बाद भी कोई घायल नहीं हुआ है.

Last Updated : Dec 8, 2020, 1:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details