रुड़की: गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर में एक रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर लीक होने से अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद रेस्टोरेंट के कर्मचारियों ने बड़ी मुश्किल से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई. कुछ देर बाद ही गैस सिलेंडर फट गया. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.
ये घटना देर रात की बताई जा रही है. रेस्टोरेंट में सिलेंडर लीक होने से लगी आग को बुझाने का कर्मचारियों ने काफी प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. जिसके बाद कर्मचारियों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई. गनीमत रही कि सभी लोग वक्त रहते बाहर निकल आए क्योंकि उसके कुछ मिनट बाद ही सिलेंडर में धमाका हो गया और आग ने विकराल रूप धारण कर लिया.