उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मरीजों के परिजनों का आरोप, धड़ल्ले से हो रही ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी - हरिद्वार हिंदी समाचार

हरिद्वार में ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मरीजों के परिजनों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर दूसरे राज्यों को भेज रहे हैं.

haridwar
ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी

By

Published : May 1, 2021, 5:45 PM IST

हरिद्वार: प्रदेशभर में कोरोना की दूसरी लहर ने कहर बरपा रखा है. अस्पतालों से लेकर श्मशान घाटों तक हाहाकार मचा हुआ है. लोग अपनों को बचाने के लिए हर तरह के प्रयास कर रहे हैं. हर तरफ अस्पतालों में ऑक्सीजन के लिए मारामारी मची हुई है. इसी बीच ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी होने के मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं.

ऑक्सीजन सिलेंडरों की कालाबाजारी

मामला हरिद्वार के इमली पुलिस चौकी स्थित मां गंगा गैस कंपनी का है. यहां ऑक्सीजन सिलेंडर लेने आए मरीजों के परिजनों ने कंपनी प्रबंधन पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि डॉक्यूमेंट्स जमा करने और कंपनी के गेट पर कई घंटे खड़े रहने के बाद भी उन्हें ऑक्सीजन नहीं मिल रही है. परिजनों का आरोप है कि कंपनी प्रबंधन ऑक्सीजन की कालाबाजारी कर दूसरे राज्यों में पहुंचा रहा है.

ये भी पढ़ें: मसूरी में गिर गयी थी निर्माणाधीन पार्किंग, प्रशासन को घंटों तक नहीं थी जानकारी

वहीं, मरीजों के परिजनों का कहना है कि ऑक्सीजन की मांग करने पर कंपनी प्रबंधन उनके साथ अभद्र व्यवहार करता है. हालांकि जिलाधिकारी ने डॉक्यूमेंट जमा कर मरीजों के लिए कंपनियों को ऑक्सीजन देने के निर्देश दिए हैं. लेकिन कंपनी प्रबंधन बेखौफ हो कर जिला प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details